TRENDING TAGS :
Moradabad News: मामूली कहा सुनी में किशोर पर दबंगों ने किया हमला, हालत नाजुक
Moradabad News: मुरादाबाद में कहासुनी होने के बाद दबंगों ने किशोर सागर सिंह के ऊपर हमला करते हुए जमकर लाठी डंडो से घेर कर इतना पीटा के सागर सिंह के सिर से खून पानी की तरह बहने लगा।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र (Mundhapande Police Station Area) के गाँव लक्ष्मीपुर कट्टई में बीते मंगलवार देर शाम को उस समय गाँव मे हड़कंप मच गया था। जब रास्ते में निकलने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी होने के बाद दबंगों ने किशोर सागर सिंह के ऊपर हमला करते हुए जमकर लाठी डंडो से घेर कर इतना पीटा के सागर सिंह के सिर से खून पानी की तरह बहने लगा।
सागर सिंह को मुर्छित अवस्था मे देख दबंग मेगराज पुत्र कल्लू, शिवलाल , मोहन, चिरंजी, चेतन पुत्रगण मुकन्दी निवासी लक्ष्मीपुर कट्टई ने सागर सिंह पुत्र चन्द्र पाल निवासी लक्ष्मीपुर कट्टई को छोड़कर मौके से भाग गए, पीड़ित कि मां रम्पो देवी ने थाना मूंढापांडे पहुंचकर हमलाबरो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दबंग लोग रास्ता बंन्द कर देते हैं
पीड़ित सागर सिंह के परिजनों का कहना है कि वह लोग दबंग व्यक्ति हैं और रास्ते में मिनी मेट्रो खड़ी करके आए दिन हम लोगो का रास्ता बंद कर देते थे, जब हमने रास्ते से मिनी मेट्रो खड़ा करने को मना किया तो इन लोगो ने जान से मारने कि नियत से मेरे बेटे को घेर कर इतना मारा कि उसकी हालत बहुत खराब है तो बही परिवार को भी अपनी जान का खतरा इन लोगो से बना हुआ है।
वहीं सागर सिंह की हालत को गम्भीर देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांडे के डाक्टरों ने उसे उसी रात को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था जिसका इलाज जिला अस्पताल के डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है सागर सिंह के सर में गम्भीर चोट लगे होने के कारण उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसके सिर का सीटी स्कैन और एक्सरा किया है,फिलहाल डॉक्टर कुछ भी बता रहे हैं, अभी पीड़ित की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
एनसीआर दर्ज की गई
थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जो भी मेडिकल रिपोर्ट में आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक थाना पुलिस ने किसी भी हमलाबर को गिरफ्तार नही किया है,मूंढापांडे थाना पुलिस का ये कोई नया मामला नही है जब उसने समय रहते किसी दबंग पर कोई कार्रवाई कि हो, इससे पहले भी पीड़ित मूंढापांडे थाने के चक्कर लगाने के बाद उच्चाधिकारियों के यंहा न्याय की गुहार लगा चुके है, ऐसे ही एक मामले में थाने कि चौकी करनपुर के तत्कालीन चौकी इंचार्ज कि लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने निलंबित कर दिया था।