TRENDING TAGS :
CO का पोता निकला लुटेरों का साथी, पुलिस ने किया खुलासा
बरेली: कुछ समय से प्रेमनगर पुलिस के लिए सिरदर्द बने तीन लुटेरों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए लूटरों में एक रिटायर्ड सीओ का नाती है। पुलिस ने लूटरों के पास से चार मोबाइल, तीन चाकू, एक अवैध तमंचा, एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: दलित युवक को मिली प्यार करने की तालिबानी सज़ा, पुलिस ने मौके पर आकर बचाई जिंदगी
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शील चौराहे पर खड़े तीन युवक किसी घटना को करने के लिए प्लानिंग कर रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों में रजत सक्सेना, मोहित, शुभम मक्कड़ है। यह सभी युवक प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले है।
पुलिस के अनुसार पटेल नगर का रहने वाला शुभम सुबह को निकलने वाली कामकाजी महिलाओं की रेकी करता था और सीओ का नाती मोहित रजत के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया करता था।पुलिस से बचने के लिए रिटायर्ड दरोगा का नाती अपनी गाड़ी पर पुलिस लिखकर पुलिस की आंखों में धूल झोकता था और चैकिंग के दौरान अपने दादा का परिचय देकर बच जाते थे।
हाल में इन तीनों ने प्रेमनगर क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में हो रही लूटों के संबंध में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से एक बाइक, चार मोबाइल, एक अवैध तमंचा बरामद किया है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।