×

कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई

बताया गया है कि कोतवाली नगर एटा के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को मोबाइल नंबर 9720701111 से सरकारी सीयूजी नंबर 9454403246 पर धमकी दी गई है। बताया गया है कि दिन के 1.03 बजे और फिर 1.48 बजे दो बार धमकी दी गई है।

zafar
Published on: 10 May 2017 10:21 PM IST
कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई
X

कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई

एटा: कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की कोतवाली के अंदर पिटाई के मामले में अब धमकी दिये जाने की बात सामने आई है। आरोप है कि एमएलसी रमेश यादव के भाई विनोद यादव ने शहर में दंगा और बवाल करने की धमकी दी है। यह धमकी कोतवाली नगर एटा के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को फ़ोन पर दी गई है। एटा के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि इस मामले में आरोपी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी।

अब धमकी

-एटा में बुधवार (10 मई) को सपा एमएलसी और उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को थप्पड़ मारा था।

-इसके पूर्व जिला अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन संजीव, ब्रम्हानंद शुक्ल, वार्ड बॉय कपिल से भी की मारपीट।

-घटना के बाद अब सपा नेता और एमएलसी के भाई की धमकी चर्चा में है।

बताया गया है कि कोतवाली नगर एटा के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को मोबाइल नंबर 9720701111 से सरकारी सीयूजी नंबर 9454403246 पर धमकी दी गई है।

आरोप है कि दिन के 1.03 बजे और फिर 1.48 बजे दो बार धमकी दी गई है।

धमकी देने वाले ने अपना नाम विनोद यादव बताया है और कहा है कि वह सभापति रमेश यादव के भाई हैं।

मामला दर्ज

धमकी में कहा गया है कि तुमने मेरे भतीजे मोहित यादव को गिरफ्तार किया है उसका तुरंत आज ही चालान कर दो।

धमकी देने वाले ने कहा कि अगर आज ही चालान नहीं करोगे तो शहर में दंगा होगा।

इस धमकी पर कोतवाली नगर एटा के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

आगे स्लाइड्स में देखिये थप्पड़ मारने के फोटोज...

कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई

कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई

कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई

कोतवाली में इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद अब धमकी, खुद को बताया एमएलसी का भाई



zafar

zafar

Next Story