TRENDING TAGS :
3 साल की मासूम से रेप कर नाले में फेंका, आरोपी को नंगाकर की धुनाई
आगरा: घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम का एक युवक ने रेप कर दिया। लोगों के पहुंचने पर आरोपी बच्ची को नाले में फेंककर भागने लगा, तभी गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और उसे नंगा घुमाया।
बच्ची के प्राइवेट पार्ट और सिर से अधिक खून बह जाने के कारण उसका हॉस्पिटल के इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।
रेप विक्टिम को हॉस्पिटल ले जाते परिजन
क्या है मामला
-घटना थाना नाइ की मंडी के पास बुढ़ाना नाला की है।
-अवधेश(बदला हुआ नाम) की 3 साल की बेटी शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी।
-उसी दौरान अचानक बच्ची गायब हो गई।
-बेटी को ढूंढते हुए परिजन और स्थानीय लोगो की नजर पास के खाली प्लॉट पर गई तो सबके होश उड़ गए।
-आरोपी युवक बच्ची के साथ रेप कर रहा था।
भीड़ को देखते ही आरोपी ने बच्ची को नाले में फेंका
-भीड़ को देखते ही आरोपी ने लहूलुहान बच्ची को प्लॉट से उठाकर नाले में फेंक दिया।
-जिससे बच्ची का सिर फट गया।
-बच्ची को फेंककर आरोपी नंगा ही भागने लगा।
-आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
-भीड़ ने आरोपी को नंगाकर जुलूस निकाला।
-पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी तौफीक
गुस्साई भीड़ ने एमजी रोड पर लगाया जाम
-आरोपी ने अपना नाम तौफीक निवासी सैंया बताया।
-घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एम जी रोड पर जाम लगा दिया।
-पुलिस के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर ही जाम खुलवाया जा सका।
-आरोपी की पिटाई के बाद वह लहूलुहान हो गया।
-पुलिस ने आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
क्या कहना है पुलिस का
-नाइ की मण्डी के थाना प्रभारी उत्तम चंद्र ने बताया कि आरोपी मानसिक रुप से विक्षिप्त लगता है।
-विक्टिम के मेडिकल के बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 की लगाई जाएगी।
-अभी छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के साथ विक्टिम पर हमले का केस लिखा गया है।