×

VIDEO: बाघ ने किया किसान पर जानलेवा हमला, आक्रोशित भीड़ ने फूंक दी वन चौकी

sudhanshu
Published on: 27 Sept 2018 5:34 PM IST
VIDEO: बाघ ने किया किसान पर जानलेवा हमला, आक्रोशित भीड़ ने फूंक दी वन चौकी
X

लखीमपुर: जिले में खीरी थाना क्षेत्र के हैदराबाद इलाके में मवेशियों के लिए चारा लेने गए किसान पर गन्‍ने के खेत में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान की चीख पुकार सुनकर तमाम किसान वहां इकट्ठे हो गए। भीड़ ने बाघ को ललकारा तो बाघ डरकर भाग गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने वन विभाग की लापरवाही पर गुस्‍सा जाहिर करते हुए महेशपुर वन चौकी को आग के हवाले कर दिया।

तनावपूर्ण स्थिति को पुलिस ने किया नियंत्रित

आक्रोशित भीड़ द्वारा महेशपुर वन चौकी फूंके जाने की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक घनश्‍याम चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने वहां स्थिति को नियंत्रित किया। उन्‍होंने बताया कि जब वह यहां पहुंचे तो लोग बहुत आक्रोशित थे। उन्‍हें समझाकर नियंत्रित करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

[playlist type="video" ids="275468"]



sudhanshu

sudhanshu

Next Story