×

मुखबिरी से नाराज थे तस्‍कर, चौकीदार का ईंट से कूचकर किया मर्डर

Newstrack
Published on: 4 Jun 2016 11:09 AM IST
मुखबिरी से नाराज थे तस्‍कर, चौकीदार का ईंट से कूचकर किया मर्डर
X

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र में तस्करी का विरोध करने पर तस्करों ने थाने के चौकीदार की ईंट से कूच-कूचकर तब हत्या कर दी। चौकीदार बरामद पशुओं को लेकर रात को घर लौट रहा था। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल पुलिस चौकी को घेरकर हंगामा किया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें... जाम ने बचाई 80 गायों की जान, ट्रकों में ठूंसकर ले जा रहे थे तस्‍कर

pashu-taskar

क्‍या है मामला

-अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पुलिस चौकी के पास थाने के चौकीदार (50) दाताराम यादव की हत्या के बाद हड़कंप मच गया।

-चौकीदार ने पशु तस्करों की मुखबरी की थी। पशु बरामद होने के बाद पुलिस ने चौकीदार को पशुओं को सुपुर्द कर दिया था।

-शुक्रवार की रात चौकीदार बरामद पशुओं को अपने घर ले जा रहा था तभी रास्ते में तस्करी के विरोध से बौखलाये तस्करों ने चौकीदार ईंट से कूच-कूचकर निर्मम हत्या कर दी।

-घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने माहुल पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया।

-पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में केस दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story