TRENDING TAGS :
बदमाशों ने पुलिस बनकर दो घरों में डाली लाखों की डकैती, 7 लोगों को रॉड से पीटा, एक की हालत गंभीर
संभल: हयातनगर में फल और सब्जी बेचने वाले किसान और उसके व्यापारी बेटे के घर में सोमवार (27 फरवरी) की रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर की दीवार फांदकर डकैती डाली। बदमाश आधे घंटे तक परिजनों के साथ मारपीट करते रहे। जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश करीब 5 लाख से अधिक का माल लूटकर फरार हो गए।
क्या है मामला?
-घटना हयातनगर थाना के दतावली गांव की है।
-जहां बदमाशों ने शफीक और रईस के घर डकैती डाली।
-बदमाश दीवार फांदकर कर कमरे का ताला तोड़कर घर में धुसे थे।
-बदमाशों ने घर के सात लोगों को बंधक बनाकर तमंचे की नौक के साथ ही लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की, और लाखों का माल लेकर फरार हो गए।
-पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।
-जिसमें अब्दुल हसन की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें बदमाशों ने कहा हम पु्लिसवाले हैं ...
हम पुलिसवाले हैं
-बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों से कहा कि हम पुलिसवाले हैं।
-हमें आपके घर की तलाशी लेंगे, तुम्हारे यहां अवैध असलहे रखे हुए हैं।
तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
-घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बालेंद्र भूषण और सीओ बी. पी सिंह बालियान भी मौके पर पहुंचे।
-एसपी के साथ ही तीन थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
-इसके साथ ही डॉग स्क्वाड टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का जांच की।
राजनीतिक दल के नेता घटनास्थल पर पहुंचे
-एआईएमआईएम नेता जियाउर्रहमान बर्क और सपा केबिनेट मंत्री के बेटे सुहेल इक़बाल ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी की।
आगे का स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज ...