×

बेखौफ तस्करों ने की पुलिस की जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 1 गिरफ्तार

By
Published on: 25 Jun 2017 6:49 AM GMT
बेखौफ तस्करों ने की पुलिस की जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 1 गिरफ्तार
X

शाहजहांपुर: बेखौफ गौकशी तस्करों ने हाईवे पर पुलिस की जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। चेकिंग के दौरान तस्कर जीप में टक्कर मारकर स्पीड के साथ ट्रक लेकर बरेली की तरफ फरार हो गए। उसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक का पीछा किया।

ट्रक ड्राइवर ने बंद रेलवे फाटक को भी टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। उसके बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकङे गए तस्कर को जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

-दरअसल बीती रात कटरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर एसआई रामपाल पुलिस टीम के साथ हाईवे पर गश्त के लिए निकले थे।

-तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक मे प्रतिबंधित पशुओं को लखनऊ की तरफ से बरेली की तरफ जा रहे हैं।

-एसआई ने पुलिस टीम के साथ हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी।

-लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था।

-उसको पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो ट्रक ड्राईवर पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की।

-लेकिन पुलिस ने भागकर को बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया।

-कुछ दूर पर नेशनल हाईवे 24 के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 339 पर ट्रेन आने के लिए फाटक बंद किया था।

-लेकिन ट्रक ड्राईवर भी फिल्मी अंदाज में फाटक में टक्कर मारकर भागना चाहता था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

-तभी ड्राइवर ने फाटक के ट्रक को छोड़कर भागने लगा, पर पीछा कर रही पुलिस ने भाग रहे ड्राइवर को पकङ लिया।

-ड्राइवर ने अपना नाम अहसान त्यागी निवासी मुजफ्फरनगर बताया और अपने साथी का नाम शबाव कुरैशी बताया।

आगे की स्लाइड में जानिए आरोपी ने क्या बताया पूछताछ में

क्या बताया आरोपी ने पूछताछ में

-पकङे गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर में रहता है और प्रतिबंधित पशुओं को लाने और ले जाने का काम करता है।

-वह लखनऊ में प्रतिबंधित पशुओं को छोड़कर मुजफ्फरनगर जा रहा था।

-ट्रक की पहचान न हो पाए इसलिए वह ट्रक के आगे और पीछे का नबंर अलग-अलग लिखता है।

-फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है और साथ ही ट्रक को अपने कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है।

क्या कहना है पुलिस का

एसओ प्रवेश यादव ने बताया कि गौकशी के लिए ट्रक को इस्तेमाल किया जा रहा था। ट्रक को रूकना का इशारा किया तो उसने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसको पीछा करके पुलिस टीम ने पकङ लिया। साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है, एक भागने में कामयाब रहा है।

Next Story