TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उन्नाव गैंग रेप कांड: IPS अफसर नेहा पाण्डेय का कल CBI से होगा सामना

Manali Rastogi
Published on: 10 Jun 2018 12:52 PM IST
उन्नाव गैंग रेप कांड: IPS अफसर नेहा पाण्डेय का कल CBI से होगा सामना
X

लखनऊ: उन्नाव गैंग रेप कांड में पुलिस की भूमिका को लेकर केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में तैनात आईपीएस अफसर नेहा पाण्डेय से सीबीआई सोमवार को पूछताछ करेगी। पीड़िता ने जब गैंग रेप का आरोप लगाया था, तो देश की सब से बड़ी ख़ुफ़िया एजेन्सी इंटेलीजेंस ब्यूरो में तैनात नेहा पाण्डेय उन्नाव में पुलिस कप्तान थीं।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस : तीन मुल्जिमों की कोर्ट ने मंजूर की पुलिस रिमांड

सीबीआई के अफसरों ने इस बात की पुष्टि कर दी है, कि सीबीआई ने नोटिस भेज नेहा पाण्डेय को बुलाया है। नेहा पाण्डेय के पति गौरव सिंह भी आईपीएस अफसर हैं और कैबिनेट सीक्रेटरिएट में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

आईबी में तैनात हैं तत्कालीन एसपी उन्नाव नेहा पाण्डेय

उन्नाव गैंग रेप कांड में सीबीआई आईपीएस अफसर नेहा पाण्डेय से सोमवार को पूछताछ करेगी। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात नेहा पाण्डेय जब उन्नाव में एसपी के तौर पर पोस्ट थे। उसी समय पीड़िता ने गैंग रेप का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने मुक़दमा दर्ज नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड – CBI ने AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की रखी मांग

अब सीबीआई इस मामले में नेहा पाण्डेय से इस मामले से जुड़े पहलुओं पर उन का बयान दर्ज करेगी। सीबीआई ने नेहा पाण्डेय से जानकारी हासिल करने के लिए सवालों की लम्बी फेहरिस्त तैयार कर ली है।

सीबीआई नेहा पाण्डेय से यह जानने की कोशिश करेगी आखिर पूरा मामला क्या था? उन की जानकारी गैंग रेप की बात कब आई? और अगर मामला उन की जानकारी में आया तो उन्होंने क्या कार्रवाई की? विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का मुक़दमा नहीं दर्ज करने के लिए क्या दबाव था? जैसे सवालों से नेहा पाण्डेय का सामना होगा।

IPS अफसर पुष्पांजलि देवी से भी हो चुकी है पूछताछ

दरअसल सीबीआई उन्नाव गैंग रेप कांड और पीड़िता के पिता को कथित तौर पर जेल जाने व मौत मामले की जाँच कर रही है। इससे पहले सीबीआई ने 26 मई को आईपीएस अफसर पुष्पांजलि देवी से पूछताछ की थी। पुष्पांजलि देवी के पति शलभ माथुर भी आईपीएस अफसर हैं और गोरखपुर के एसएसपी हैं



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story