×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao: खेत में पानी लगाने जा रहे युवक पर 3 लोगों ने किया धारदार हथियार से हमला, मौत

Unnao: शनिवार देर रात को युवक अपने खेत में पानी लगाने के लिए जा रहा था। तभी गांव के पास ही 3 लोगों ने घेर कर उसकी धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।

Naman Mishra
Published on: 24 July 2022 3:45 PM IST
Unnao News In Hindi
X

मौके पर पहुंची पुलिस। 

Unnao: असोहा थाना क्षेत्र (Asoha police station area) के एक गांव का रहने वाला युवक शनिवार देर रात अपने खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए जा रहा था। गांव के पास ही 3 लोगों ने घेर कर उसकी धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार कर दिए। चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

खेतों में पानी लगाने जाते समय किया हमला

बताते चलें कि थाना असोहा क्षेत्र (Asoha police station area) के ग्राम कथा के रहने वाले रामकुमार का 35 वर्षीय बेटा गुड्डू बीती देर रात ग्यारह बजे अपने घर से खेतों में खड़ी फसल में पानी लगाने के लिए जा रहा था। गांव के ही रहने वाले सुनील मौर्य के घर के सामने जैसे ही पहुंचा। तभी गांव के ही रहने वाले संतराम, कुलदीप, संदीप ने उसे रोककर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। चीख-पुकार की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक दबंगों ने किसी धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार करते हुए मौके से भाग निकले। अचेत अवस्था में पड़ा देख आनन फानन ग्रामीणों से उठाकर पास के सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन असोहा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार (inspector Raj Kumar) में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव मोर्चरी भिजवाया। वहीं परिजनों की तहरीर पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

संदिग्ध हालत में वृद्ध का फंदे से लटकता मिला शव

Unnao: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र (Hasanganj Kotwali Area) के तालासराय गांव के रहने वाले वृद्ध का रविवार सुबह संदिग्ध हालत में फंदे से शव लटकता मिला है। ग्रामीणों ने शव लटकता देख सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ताला सराय गांव के रहने वाले वृद्ध अब्दुल रहमान उर्फ नन्हकू गांव से पांच सौ मीटर दूर जफ्फार की आम की बाग में सुबह खुद के तहमद के सहारे फंदे पर लटकते मिले। सुबह शौच क्रिया करने गए ग्रामीणों ने वृद्ध का शव लटकता देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की। मृतक अब्दुल रहमान के एकलौती 18 वर्षीय बेटी नूर बानो है। बेटी ने बताया कि देर रात 10 बजे खेतों की तरफ जानवर देखने के लिए कहकर निकले थे। पिता की मौत से एकलौती बेटी का रो रो कर बेहाल है। वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों के मुंह से निकल रहा था कि बेटी की अब परवरिश व देखभाल कौन करेगा ? बेटी नूरबानो ने पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस में तहरीर दी है।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं: इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे (Inspector Akhilesh Chandra Pandey) ने बताया कि संदिग्ध हालत में वृद्ध का फंदे से शव लटकता मिला है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story