TRENDING TAGS :
Unnao: पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस को जांच में मिला सुसाइट नोट
Unnao: शहर के पुरानी बाजार मोहल्ला में रहने वाली एक विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर के कमरे में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। वहीं, पुलिस को जांच पड़ताल में सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
Unnao: शहर के किला चौकी अंतर्गत पुरानी बाजार मोहल्ला (Old Bazaar Mohalla) में रहने वाली एक विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार देर रात घर के कमरे में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। पति कमरे में पहुंचा तो पत्नी का शव फंदे से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जहां पुलिस को सुसाइट नोट मिला। जिसमें विवाहिता ने अपना दर्द बयां करते हुए पति को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उधर, मायके पक्ष के लोगों से हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार मोहल्ला (Old Bazaar Mohalla) के रहने वाले मोहित गुप्त की सात साल पहले कानपुर के महराजपुर गांव निवासी सत्ताईस वर्षीय आराधना गुप्ता के साथ शादी हुई थी। मोहित शहर के गदनखेड़ा स्थित शराब ठेका पर कैंटिन चलता है। देर रात मोहित के घर पहुंचने पर आराधना का साड़ी के सहारे फंदे पर शव लटकता मिला। शव देख पति मोहित के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की जानकारी पुलिस व ससुरालियों को दी गई। सुबह ससुरालियों भी पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी कि तभी पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइट नोट मिला। जिसमें उसने पति की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाए जाने की बात लिखी है।
सुसाइट नोट में किया अपना दर्द बयां
सुसाइड नोट में मृतका आराधना ने लिखा कि हमारी मौत का जिम्मेदार पति मोहित है। वह हमें दारू पीकर रोज मारता है। वह सुबह, शाम से रात तक दारु पीकर आता है। हमारी और हमारी बिटिया की जिंदगी बर्बाद कर देगा। अब हम जीना नहीं चाहते और मरने जा रहे हैं और हमारी मौत का जिम्मेदार हमारा पति है। यह कहकर आराधना ने मौत को गले लगा लिया।
बेटी को लेकर चिंतित रही मृतका आराधना
फांसी लगाने से पहले मृतका आराधना ने सुसाइट नोट में लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरी बिटिया को पति को न दी जाए। चाहे मायके में या फिर किसी और को दे दिया जाए जिसके संतान न हो।
मम्मी-पापा इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाओ
मृतका आराधना ने रो-रो कर सुसाइट नोट में अपनी आप बीती बताई। जिस पर उसने लिखा कि पति ने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया है। जिस तरह से हम तड़प तड़प कर मरने जा रहे हैं। वैसे मोहित को भी तड़पा तड़पा कर सजा दी जाए। मम्मी पापा मुझे इंसाफ दिलाना और पति मोहित को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना।
बेटी को पुलिस बनाना चाहती थी मृतका
मृतका आराधना ने पांच साल पहले बेटी इच्छा को जन्म दिया था और उसे पुलिस बनाना चाहती थी। उसके लिए वह खुद उसे पढ़ा लिखा रही थी। मगर पति की आए दिन की प्रताड़ना के चलते उसने फांसी लगा ली। सुसाइट नोट में उसने लिखा कि हम अपनी बिटिया से बहुत प्यार करते हैं। मगर अफसोस हम अपनी बिटिया के साथ नहीं रह पाए। हमारा सपना अपनी बिटिया को पुलिस बनाना था। बउवा अपनी मम्मी का सपना जरूर पूरा करना। हमें माफ कर देना, हम तो बस तुम्हारे लिए ही जी रहे थे। यह लिखकर उसने मौत को गले लगा लिया।