×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Crime News : यूपी के फतेहपुर-सोनभद्र में मौत से फैली सनसनी, रायबरेली में मिला दो बच्चों का शव

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों नहर में शव मिले हैं। इस घटना से इन जिलों में सनसनी की लहर फैल गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 19 Aug 2021 3:14 PM IST
यूपी के फतेहपुर में मौत से फैली सनसनी
X

 यूपी के फतेहपुर में मौत से फैली सनसनी

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों नहर में शव मिले हैं। इस घटना से इन जिलों में सनसनी की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक का शव नग्न अवस्था में नहर से मिला है। वहीं सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक वृद्ध का शव अगले दिन नदी में उतराया हुआ मिला। इस घटना से वृद्ध के परिवारजन का रो - रो कर बुरा हाल है। इसके साथ रायबरेली जिले में दो मासूम बच्चों का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है। इन तीन जिलों की घटना में पुलिस ने शवों को कब्ज़ा कर लिया है।

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नहर में एक युवक का शव नग्न अवस्था में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जंहा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आपको बता दें कि नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही निवासी जसवंत सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मन्नी लाल कसेरा दो दिन पहले घर से सामान लेने को निकला था लेकिन शाम तक घर ना पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।

जब युवक का कोई आता पता नहीं चला तो कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने युवक का पता लगाने की छानबीन शुरू कर दी। इसी बीच बुधवार की सुबह उनके कपड़े व जूते कोतवाली बिंदकी कस्बे के समीप खजुहा रोड नहर पुल के पास पटरी के पास पड़े दिखे। जिसकी जानकारी जहां खोजबीन कर रहे परिजनों को हुई तो मौके पर जाकर कपड़े देख हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन युवक जसवंत सिंह का कोई पता नहीं चल रहा था।


खजुहा रोड नहर पुल


वहीं देर रात को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत छीछा गांव के समीप नहर में एक अज्ञात शव उतराता देखा गया तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी जहां सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव उप निरीक्षक विपिन सिंह यादव तथा 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में युवक का नग्न शव को बाहर निकलवाकर गायब युवक जसवंत सिंह के परिजनों को बुलाया जिस पर जसवंत सिंह की पत्नी श्यामकली तथा उनके पुत्र रितिक ने जसवंत सिंह के शव की शिनाख्त की जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मृतक युवक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।सवाल यह उठता है की युवक घर से सामान लेने निकला था तो नहर के पास दिन में कपड़ा कैसे पड़ा मिला अगर युवक का कपड़ा नहर के पास पड़ा मिला तो पुलिस ने नहर के आस पास छानबीन क्या नही कराई,अगर समय रहते पुलिस चेत जाती तो शायद युवक की जान बच सकती थी।

रिपोर्ट : रामचंद्र सैनी

नदी में मछली मारने गए वृद्ध का अगले दिन उतराया मिला शव

चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर गांव के पास सोन नदी में मछली मारने के लिए बुधवार की दोपहर घर से निकले 60 वर्षीय वृद्ध का शव अगले दिन बृहस्पतिवार की सुबह नदी में उतराया मिला। संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की बुधवार शाम सहित तलाश की जा रही थी सुबह ग्रामीणों ने उसके बेटे को एक शव नदी में उतराया होने की जानकारी दी। तब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई। मौत को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। वहींं, फाइनल निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक 60 वर्षीय रामजी मल्लाह पुत्र खटाई बुधवार को 2:00 बजे के करीब घर पर सोन नदी में मछली मारने की बात कहकर निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटे तो सलामती की चिंता सताने लगी। गांव के लोगों को साथ लेकर परिवार के लोगों द्वारा नदी तट और आसपास में उनकी देर रात तक तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह भी उनकी तलाश की जा रही थी, तभी गांव के एक व्यक्ति ने उनके बेटे लल्लू को सूचना दी कि सोन नदी में मीतापुर गांव के बगल में बधवा गांव के पास एक व्यक्ति की लाश नदी किनारे उतराई हालत में पड़ी हुई है।



परिवार वाले वहां जाकर देखे तो रामजी मल्लाह का शव वहां पड़ा हुआ था। मछली मारने वाली जगह से दूर शव मिलने तथा नदी किनारे आकर उतराए होने को लेकर ग्रामीण हालात को संदिग्ध मान रहे हैं। मृतक के बेटे लल्लू मल्लाह ने पुलिस को घटना के बाबत एक तहरीर भी दे दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस मछली मारने के दौरान डूबने को मौत का कारण मांग रही है। अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

रिपोर्ट : कौशलेन्द्र पांडेय

मासूम भाई बहन का मिला शव

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के शवगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कल से लापता मासूम भाई बहन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिलने से सनसनी मच गई। शवो के मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू कर शव को कब्जे में ले लिया है वहीं मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रथमदृष्ट्या हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर गाँव मे अपने ननिहाल रह रहे मासूम भाई बहन शिवा व सुंदरी कल शाम से खेलते खेलते घर से लापता हो गए थे काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों मासूम घर नहीं आये तो उनकी खोजबीन शुरू की गई पर उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका और आज जब ग्रामीण खेतो की तरफ निकले तो दोनो मासूमो का शव गांव के बाहर नाले में उतरता हुआ दिखाई दिया।

ग्रामीणों ने परिजनों के साथ साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जल्द ही घटना के बारे में खुलासा किया जाएगा ।

रिपोर्ट : नरेंद्र



\
Shraddha

Shraddha

Next Story