×

UP Crime News: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की सभी आपराधिक घटनाएं

UP Crime News: : उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 18 July 2021 7:40 PM IST (Updated on: 12 Aug 2021 11:33 PM IST)
Aligarh Crime News
X
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी (फोटो: सोशल मीडिया)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं। तो आइए इन खबरों पर एक नजर डालते हैं....

अलीगढ़: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
अलीगढ़ में ऑपरेशन 420 के तहत पुलिस ने फर्जी कालसेंटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी Reebok Company का फर्जी काल सेंटर चलाते थे। कंपनी के सामान पर आॅफर देने के नाम पर ग्राहकों के साथ आनलाईन धोखाधड़ी की जाती थी। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय फर्जी काल सेंटर सचांलको व अन्य सहयोगियों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, पार्सल, ऑर्डर सीट आदि बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना सासनी गेट के महेन्द्र नगर में कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सामान बेचने के बहाने से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही थी जिसका संचालन अरमान उर्फ आमिर, शहनबाज, अन्सार द्वारा किया जा रहा था। सुमित पचौरी, सोनिया, गरिमा, यशिका, अस्मिता, निधि शर्मा, हेमलता व निशा कुमारी इनके साथ फर्जी रिबोक कम्पनी का काल सेन्टर बनाकर फोन करते और लोगों कंपनी का आॅफर देते थे।
इसमें ग्राहकों को 6500 रुपये में कम्पनी की टीशर्ट, पर्स, घड़ी और जूते के साथ रेडमी कम्पनी का फोन फ्री में देने का लालच देकर आर्डर लेते थे। कैश आॅव डिलवरी के माध्यम से पैसे अपने अकाउंट में मंगा लेते थे।

हाथरस: पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर
यूपी के हाथरस जनपद की थाना सासनी पुलिस द्वारा मिलावटी देशी शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 16 क्वार्टर देशी शराब और यूरिया बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश के मुताबिक, अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में "ऑपरेशन प्रहार" चल रहा है। इसी के तहत थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मिलावटी देशी शराब बेचने वाले 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।
प्रभारी निरीक्षक सासनी गौरव सक्सेना बताया पकड़े गए युवक गौरव पुत्र मानिक निवासी मोहल्ला किशनपुरी, थाना सासनी के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी शराब व 01 किलो ग्राम यूरिया बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विपिन यादव, पवन कुमार, सुबोध कुमार मौजूद थे।
रामपुर: मामूली विवाद में महिला ने महिला की गला रेत कर की हत्या
रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में मामूली विवाद में एक महिला ने दूसरी महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। दोनों महिलाएं आपस में पड़ोसी बताई जा रही हैं और मोबाइल को लेकर विवाद था। विवाद इतना बढ़ा की एक महिला ने दूसरी महिला पड़ोसन की गला रेत कर हत्या कर दी। बरहाल हत्या आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के नई बस्ती निवासी तस्लीम बेगम घर पर थी उसके पड़ोस में रहने वाली महिला रेशमा जो मोबाइल पर गाने सुन रही थी। इसी दौरान तस्लीम बेगम की लड़की से पड़ोसन महिला का मोबाइल पानी में गिर गया जिस कारण से विवाद हुआ, लेकिन मृतक महिला तस्लीम बेगम के परिजनों का कहना है कि उन्होंने कहा था कि मोबाइल सही करा देंगे, लेकिन रेशमा आग बबूला हो गई और चाकू लाकर तस्लीम बेगम की गला रेत कर हत्या कर दी।
अब इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया थाना गंज क्षेत्र में दो महिलाएं रेशमा और तस्लीम जो दोनों एक ही मकान में किराए पर रहती थीं। दोनों में मोबाइल को लेकर कुछ हल्का-फुल्का विवाद हो गया जिस पर रेशमा ने तस्लीम के गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में रेशमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीलीभीत: तालाब में मिला युवती का शव

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गायब युवती का तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया। परिजनों ने युवती के शव की शिनाख्त की है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल मामला सदर कोतवाली इलाके का है जहां शहर के बीचों बीच टनकपुर हाइवे स्थित गौहनिया तालाब में एक (28) वर्षीय युवती के शव के तैरने की सूचना पुलिस को मिली। बताया जा रहा है कि युवती बीती रात 10 बजे घर से नाराज होकर निकली थी जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश किया पर युवती कही नहीं मिली।
युवती का अपने ही पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने युवक के घर पर रिश्ता भी भेजा था। पर युवक के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया था। उधर युवक के परिजनों ने युवक का रिश्ता कही और तय कर दिया था। जिसके बाद युवती को जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। युवती बीती देर रात 10 बजे घर से नाराज होकर चली गई थी जिसका शव तालाब में तैयरे हुए मिला है।

सोनभद्र: 8 महीने बाद मिली लापता युवती

घोरावल थाना क्षेत्र से आठ माह पूर्व लापता हुई युवती शनिवार को मैनपुरी से बरामद कर ली गई। वहां से उसे रविवार को घोरावल लाया गया, जहां घटना के बारे में उससे जानकारी लेने के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया। वहां से पीड़िता को पुलिस संरक्षण में नारी निकेतन गृह भेज दिया गया। उधर पीड़िता के साथ ही मैनपुरी निवासी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसका न्यायालय चालान किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक वर्ष पहले एक एक युवती लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उसके पिता द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए नवंबर 2020 मे अपहरण की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद से कई जगह पुलिस टीमें गई लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पिछले दिनों एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लापता युवतियों के मामले में समीक्षा की और जल्द बरामदगी का निर्देश दिया। कामयाबी न मिलने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके बाद से अन्य थानों के साथ ही घोरावल पुलिस ने भी लापता चल रही युवती की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी। गत शुक्रवार को घोरावल पुलिस को पता चला कि उक्त युवती मैनपुरी में मौजूद है।


शाहजहांपुर: तीन मादक पदार्थ तस्कर
शाहजहांपुर के कटरा थाने की पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 95 किलोग्राम डोडा बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है फिलहाल पुलिस ने तीनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है
दरअसल थाना कटरा पुलिस को कल रात चेकिंग के दौरान सिउरा मोड पर मोनू ,श्रीकृष्ण उर्फ बन्टू को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से पुलिस ने 4 बोरे डोडा चूर्ण बरामद किया। पुलिस ने जब दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की तो अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम दौली मुरापुरा थाना सीबीगंज बरेली में टावर की बनी कोठरी में चक्की से डोडा पोस्त को पीसते हुए राहुल उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया गया।









Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story