TRENDING TAGS :
UP Crime News: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की सभी आपराधिक घटनाएं
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं।
up crime news: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं। तो आइए इन खबरों पर एक नजर डालते हैं....
जौनपुर: दिन दहाड़े बैंक के गार्ड को गोली मारकर हत्या
जौनपुर में बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर है। सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े थाना बक्शा क्षेत्र स्थित धनियांमऊ बाजर में एटीएम में पैसा लोड करते समय बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। सबसे बड़ी बात यह है कि एटीएम पुलिस चौकी के बगल में ही स्थित है। गार्ड की हत्या के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिया वन बैंक के धनियांमऊ बाजर में स्थित बैंक का गार्ड राम अवध चतुर्वेदी एटीएम में पैसा लोड कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।
गार्ड ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाश भी घायल हो गए, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। पुलिस को सूचना के बाद स्थानीय लोग गार्ड और अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
मेरठ: ट्रक लूटने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना सरूरपुर पुलिस ने ट्रक लूटने वाले एक गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया ट्रक, एक ब्रेजा कार सहित दो कार जो लूट में प्रयुक्त की गई थी को भी बरामद किया है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में चार बदमाश राजस्थान के भी शामिल है जिन्होंने लूट का ट्रक खरीदा था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक इस घटना में शामिल राहुल, अनुज ,कामिल ,अनवर ,आमिर ,अभी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार बदमाश इरशाद ,फाजिल ,परवेज ,मुदस्सिर तथा अ।कील को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के सिंघावली से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया की कामिल ने अकील से संपर्क कर लूट की योजना बनाई और इरशाद और अनवर को भी इस योजना में शामिल कर लिया ।आरोपी इरशाद पूर्व में भी थाना कंकरखेड़ा से लूट जैसी घटनाओं में जेल जा चुका है।
कामिल ने ट्रक खाली होने के बाद अन्य साथियों को सूचना दी कि ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर निकल गया है जो अकेला है, इस सूचना पर आरोपी राहुल अनुज अनवर आमिर ने ईयोन गाड़ी से ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोककर जनपद शामली से ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक में डाल लिया ,और ट्रक चालक को सरूरपुर से आगे धर्म कांटे पर बांध कर फेंक कर ट्रक लूटकर फरार हो गए।
आरोपी इरशाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका परिचित कालू जो राजस्थान में रहता है तथा डेंटिंग पेंटिंग का कार्य करता है के यहां इस उद्देश्य से लूटा गया ट्रक खड़ा किया गया कि लूटे गए ट्रक अलग-अलग टुकड़े कर बेचते रहे, जिस का बंटवारा बाद में कर लिया जाएगा इस पर पुलिस ने रामकुमार, राम अवतार, दाताराम ,तथा कालू खां को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
आगरा: लुटेरों के अनोखे गैंग का भंडाफोड़, ऐसे वारदात को देता था अंजाम
एत्मादपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक अनोखे गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग हर वारदात में अलग गाड़ी इस्तेमाल करता था। वारदात से पहले गिरोह के पास गाड़ी भी नई होती थी और वारदात में शामिल गुनहगार भी नए होते थे। लेकिन गिरोह के तीन सदस्य नहीं बदलते थे। इस गिरोह के सदस्य हाईवे, एक्सप्रेस-वे और बस स्टैंड पर लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना समय 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस टीम ने 19 मोबाइल फोन 12000 नगद, स्कॉर्पियो कार, वैगनआर कार, तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने तीन वारदातों का खुलासा किया है।
बुलंदशहर: पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास
बुलंदशहर के एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दहेज के लिये पत्नी की हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अरनिया थाने पर महेश सिंह पुत्र राधे सिंह निवासी रतनपुर जिला औरैया ने 13 नवंबर 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी शिवानी उर्फ रंगोली का विवाह प्रदीप पुत्र होराम निवासी अरनिया के साथ हुआ था। शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति प्रदीप ने अपनी पत्नी शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मामले की गहनता से जांच की गई।
अरनिया थाना पुलिस ने आरोपी प्रदीप को 17 नवंबर 2017 को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाज जेल भेज दिया था। अरनिया थाना पुलिस लगातार शिवानी हत्याकांड की कोर्ट में पैरवी कर रही थी।
बुलंदशहर के एडीजे एफटीसी-2 के न्यायधीश ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत साक्ष्यों, गवाहों के बयानों व दलीलों को सुनने के बाद अभियुक्त प्रदीप (पति) पुत्र होराम निवासी अरनिया को पत्नी शिवानी की गोली मारकर हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया।
बुलंदशहर: दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या!
छतारी थाना क्षेत्र में विवाहिता का शव उसके ही बेड रूम में लगे पंखे पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका के परिजनों ने मृतका के पति, सास, ससुर,जेठ व जेठानी के खिलाफ दहेज के लिये हत्या का मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छतारी थाना क्षेत्र के गांव रुंसी निवासी जयकेश पुत्र सतपाल का विवाह डेढ़ साल पहले अंजू के साथ हुआ था। बताया जाता है कि अंजू का उसके ही बेड रूम में उसका फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अंजू के परजिनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने शारारिक व मानसिक शोषण करने और फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची छतारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, फोरेंसिक विभाग की टीम व इलाके की सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका का शव फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को पति से विवाहिता का विवाद हो गया था, जिसके बाद विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
एसपी देहात हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मृतका के पति जयकेश, ससुर सतपाल, सास मिथलेश, जेठ श्रीकांत व जेठानी गीता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।
Next Story