TRENDING TAGS :
मंत्री की कुर्सी पर बैठ कर खिंचवाई फोटो, फेसबुक पर की Post तो हुआ Arrest
लखनऊ: राजधानी की हसनगंज पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है। ये शख्स खुद को मंत्री का खास दिखाने के लिए और लोगों पर रोब गांठने के लिए मंत्री की कुर्सी पर ही बैठ गया।
इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उस शख्स ने उसी कुर्सी पर बैठकर अपनी फोटो खिंचवाईं। इसके बाद दूसरों पर रोब झाड़ने की नीयत से उसने इसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ने पर मंत्री के निजी सचिव ने शख्स के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे राजधानी से गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक पर लिखा था- ये है, मंत्री की कुर्सी पर बैठने का आनंद
राजधानी पुलिस ने बुधवार को अजय तिवारी नामक शख्स को हसनगंज से गिरफ्तार किया है। अजय तिवारी ने 29 जून को 10 बजकर 57 मिनट पर अपने फेसबुक वॉल पर एक फोटो अपलोड की। इसमें वह बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है।
इस फोटो को अपलोड करने के साथ ही उसने लिखा कि ‘माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की कुर्सी पर बैठने का आनंद।‘ अजय तिवारी ने जैसे ही अपनी फोटो अपलोड की, फोटो तुरंत वायरल होने लगी। इस फोटो पर 600 से अधिक लाइक और 62 कमेंट आ चुके हैं। इसकी जानकारी होने पर हसनगंज पुलिस को मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव ने इस बात की शिकायत करते हुए एक तहरीर दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए अजय तिवारी को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस अजय तिवारी से पूछ ताछ में जुटी है।