TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का हेडमास्टर, स्कूल की आड़ में करता था असलहों की सप्लाई

sujeetkumar
Published on: 2 April 2017 12:25 PM IST
UP पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का हेडमास्टर, स्कूल की आड़ में करता था असलहों की सप्लाई
X

मेरठ: शिक्षा के मंदिर में बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाला शिक्षक अवैध हथियारों का सप्लायर निकला। आरोपी शिक्षक मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में हथियार सप्लाई कर चुका है। इसका खुलासा तब हुआ जब यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया।

एमएससी मैथ्स का टॉपर है शिक्षक

-पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस के दौरान एसपी देहात श्रवण कुमार ने बताया कि वेस्ट यूपी में अवैध हथियारों के सप्लाई की सूचना मिली थी।

-आईपीएस सुकीर्ति माधव, सीओ सदर देहात यूएन मिश्रा और सीओ विकास जायसवाल आरोपी की तलाश में जुटे थे ।

-मुखबिर की सूचना पर इंचौली थाने में तैनात एसएसआई अजय चौधरी ने मिठेपुर गांव के जंगल में आरोपी दीपक कुमार निवासी अझौता दौराला को धर दबोचा।

स्कूल से करता था अवैध हथियारों की डील

-आरोपी शिक्षक मुजफ्फरनगर के खतौली में जिसौला गांव के प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर है।

-पुलिस के मुताबिक वह करीब 2 साल से हथियारों की सप्लाई कर रहा था।

-वो दौराला के लावड में अवैध असलहा लेकर आता था।

-आरोपी ने बैंक से 3 लाख का कर्ज लिया था, और पैसे की तंगी के चलते वह इस धंधे में आ गया।

-पुलिस ने आरोपी दीपक के तीन और साथियों की तलाश में जुटी है।

-बताया जा रहा है कि दीपक कुमार को उसके दोस्त ने हथियार सप्लाई करने की जानकारी दी थी।

-वो स्कूल से ही अवैध हथियारों की डील करता था।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story