TRENDING TAGS :
UP Police Exam: परीक्षा समाप्ति से आधा घंटा पहले सेंटर से बाहर आया प्रश्नपत्र, कई गिरफ्तार
आगरा: 25 अक्टूबर गुरुवार को आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र आगरा के खंदौली क्षेत्र में परीक्षा समाप्ति से आधा घंटा पहले सेंटर से बाहर आ गया। बताया जा रहा है कि एक स्कूल प्रबंधक ने प्रश्नपत्र की फोटो व्हाट्स एप के जरिए सेंटर के बाहर भेजी। बताते चलें कि एक बार इसी परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते इसे दोबारा कराया जा रहा था जो आज भी है। इस मामले में सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि सिपाही भर्ती के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के नजरिए से पुलिस की ड्यूटी लगाई थी। अभ्यर्थियों ही नहीं परीक्षकों को मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी। बावजूद इसके खंदौली के एक सेंटर पर मोबाइल परीक्षा केंद्र के अंदर कैसे पहुंच गया। इस मामले में एसटीएफ आगरा यूनिट ने स्कूल प्रबंधक सहित आधा दर्जन को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि प्रश्नपत्र हल होकर अंदर पहुंच ही नहीं पाया।
यह भी पढ़ें— वाराणसी: युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक, 22 मुन्नाभाई चढ़े पुलिस के हत्थे
मामले के बाद अब खड़ें हो रहे हैं कई सवाल- जो कर रहे हैं परेशान
ऐसे में देखा जा रहा है कि अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद परीक्षा पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं। यह तो एक सेंटर का राज खुला है। पता नहीं अन्य सेंटरों पर क्या हुआ। इस मामले के बाद लोगों को अब कई सवाल परेशान कर रहा है। प्रश्न नं01 इतनी सख्ती के बावजूद प्रबंधक का मोबाइल परीक्षा कक्ष में पहुंचा कैसे। प्रश्न नं02 परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की फोटो कहां खींची गई। प्रश्न नं03 परीक्षा कक्ष में फोटो लेने पर दूसरे अभ्यर्थियों ने विरोध क्यों नहीं किया। इन सवालों के जबाब फिलहाल अभी तक किसी के पास नहीं है। एसटीएफ अपनी जांच में जुटी हुई है। बता दें कि देर रात तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
पहले भी निरस्त हो चुकी है यह परीक्षा
सिपाही भर्ती की परीक्षा पहले 18 व 19 जून में हुई थी। सुबह की पाली का प्रश्नपत्र शाम को बांटने की शिकायत पर परीक्षा निरस्त की गई थी। जो कि 25 26 अक्टूबर को आयाजित करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें— पेपर लीक: नलकूप चालक भर्ती परीक्षा स्थगित, एसटीएफ ने 11 लोगों को दबोचा
आज की परीक्षा के लिए भी कर रखी थी बुकिंग
बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्र शाम साढ़े चार बजे बाहर भेजा गया था। सॉल्वर उसे आधा घंटे में हल नहीं कर पाया। परीक्षा का समय खत्म हो गया। स्कूल प्रबंधक के अलावा पांच युवक और पकड़े गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया था। आज की परीक्षा के लिए भी बुकिंग कर रखी थी।
यह भी पढ़ें— मेरठ: पेपर लीक मामले में 18 गिरफ्तार, 15 लाख की नकदी बरामद
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी अमित पाठक ने एसटीएफ की कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र तो सेंटर से बाहर आया मगर हल होकर अंदर नहीं पहुंच पाया। इस खेल में और कौन-कौन शामिल है एसटीएफ यह पता लगा रही है।