×

बेरहम दरोगा की थर्ड डिग्रीः चीखता रहा युवक, पीटती रही पुलिस

By
Published on: 9 Nov 2016 3:58 PM IST
बेरहम दरोगा की थर्ड डिग्रीः चीखता रहा युवक, पीटती रही पुलिस
X

बागपतः यूपी पुलिस का एक बार फिर बेरहम चेहरा सामने आया है। पुलिस ने थाने में एक युवक को थर्ड डिग्री दी है। पुलिस की पिटाई से युवक के पीछे लाठियों के निशान तक उकर आए हैं।

क्‍या है पूरा मामला

-बालैनी थाना इलाके के हरियाखेड़ा गांव के युवक तेजबीर को पुलिस ने खूब पीटा है।

-तेजबीर पर आरोप है कि उसने एक साल से एक लाख रुपए चोरी किए और इसी आरोप ने तेजबीर की ये हालत कर दी कि वो खाट से उठ भी नहीं पा रहा है।

-तेजबीर बेकसूर होने की दुहाई देता रहा, लेकिन किसी ने उसकी न सुनी।

-तेजबीर को नीम के पेड़ से बांधकर पीटा गया।

-वह जब थर्ड डिग्री तेजबीर झेल नहीं पाया तो फिर बेहोश हो गया।

-तेजबीर का आरोप है कि टाल मालिक, उदयवीर और सुभाष दरोगा ने उसकी पिटाई की।

क्‍या कह रही है पुलिस

-बालैनी थाने में तैनात एक और दरोगा जयभगवान सिंह से जब इस पर बात की गई तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया।

-पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं।

-पीड़ित इंसाफ के लिए तरस रहा है।

victim



Next Story