×

नहीं सुरक्षित जनता के रखवाले, गश्त के दौरान नशेड़ी ने किया पुलिसकर्मियों पर हमला

By
Published on: 30 Jun 2017 1:11 PM IST
नहीं सुरक्षित जनता के रखवाले, गश्त के दौरान नशेड़ी ने किया पुलिसकर्मियों पर हमला
X

कानपुर: एक तरफ जहां योगीराज में कानून व्यवस्था को सुधारने के बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, वहीं इस सरकार में कानून के रखवाले सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में प्रदेश की पुलिस की पिटाई का एक और मामला सामने आया है।

बता दें कि पुलिस की पिटाई का यह मामला नया नहीं है। इससे पहले पिछले हफ्ते भी कानपुर में एक अस्पताल के आइसीयू में छात्रा संग रेप के मामले के बाद गुसाए लोगों ने बवाल किया था, जिसके बाद पुलिस को भीड़ ने जमकर पीटा था।

-इसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए थे।

-ऐसा ही ताजा मामला गुरूवार रात को कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र के इलाके में देखने को मिला।

-गस्त के दौरान दो सिपाहियों को एक नशेबाज को सड़क पर नशेबाजी करने से मना करना भारी पड़ गया।

-नशेबाज युवक रानू सिंह ने सिपाहियों को ही पीटना शुरू कर दिया।

-बाद में गुस्साए पुलिसकर्मियों ने युवक को बीच सड़क पर जमकर पीटा।

-सूचना पाकर मौके पर और पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक को थाने ले गए।

-फ़िलहाल पुलिस ने युवक को मेडिकल को भेज दिया है और उसपर मुकदमे की तैयारी कर रही है।

पर इस तरह की घटनाओं के बाद एक बार यह साफ हो गया है कि प्रदेश में खाकी भी सुरक्षित नहीं है।



Next Story