TRENDING TAGS :
VIDEO: चेकिंग के दौरान होमगार्ड का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल, एएसपी बोले- जांच होगी
हरदोई: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक होमगार्ड का रुपये लेते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। होमगार्ड वाहन चेकिंग के दौरान लोगो सें अवैध वसूली कर रहा था। इसी बीच उसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायलर कर दिया है।
ये है मामला
बताते चलें हरदोई शहर के नुमाइश चौराहे पर यातायात प्रभारी निरीक्षक के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस चेकिंग में लगे आकाश वर्मा नाम का एक होमगार्ड लोगो से अवैध वसूली करते हुए दिखा। तो किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायलर कर दिया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ आवाज सुनाई दे रही है। जिसमें पीड़ित होमगार्ड से खुद पूछ रहा है। आखिर ये रुपये किस बात के लिए जा रहे हैं। जिस पर यातायात प्रभारी निरीक्षक कहते हैं कि चालान काटने का रुपया लिया जा रहा है लेकिन जब युवक ने फिर सवाल दागे तो उसके जवाब न यातायात निरीक्षक दे सके और न ही आरोपी होमगार्ड दे सका।
एएसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है मामले की सत्यता को परखा जा रहा है। इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही होगी।
[playlist type="video" ids="279531"]