×

CM के शहर में खुली दबंगई, छेड़खानी का विरोध पर शोहदों ने युवती को धुना

By
Published on: 15 Nov 2017 3:10 PM IST
CM के शहर में खुली दबंगई, छेड़खानी का विरोध पर शोहदों ने युवती को धुना
X

गोरखपुर: गोरखपुर में शोहदों की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदों ने युवती को जमकर पीटा है। इस दौरान बचाव करने गई युवती की बड़ी बहन को भी दबंगों ने पीटा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दबंगों ने छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की पिटाई की है। जबकि बीच-बचाव करने गई युवती की बड़ी बहन को भी दबंगों ने नहीं बक्शा है।

बताया जा रहा है कि छत पर खड़ी महिलाओं को देख शोहदे अश्लील हरकत कर रहे थे, जिस पर युवती ने शोहदे की मां से इसकी शिकायत की थी। वहीं युवती की शिकायत करना युवक को नागवार गुजरा। ऐसे में दबंग शोहदे ने अपने भाईयों के साथ मिलकर युवती के घर पहले पत्थरबाजी की है। वहीं युवती ने जब इसका विरोध किया तो शोहदे ने अपने भाईयों के साथ मिलकर युवती की पिटाई की। इस दौरान शोहदों ने युवती की बड़ी बहन को भी पीटा। वहीं पड़ोसियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।

हैरानी की बात यह है कि शोहदों की करतूत का वीडियो वायरल होने से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शोहदों की दबंगई का वाकया शहर के तिवारीपुर थाना के भरपुरवा इलाके का है। जहां रविवार को अंसार स्कूल के पास स्थित मकान की छत पर खड़ी महिलाओं को देख मोहल्ले का इरशाद अश्लील हरकत कर रहा था। जिस पर युवती ने इरशाद के परिजनों से इसकी शिकायत की थी।

वहीं युवती की शिकायत पर भड़के शोहदे ने अपने भाईयों के साथ मिलकर युवती के घर पर पत्थरबाजी करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शोहदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि केस दर्ज करने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।



Next Story