×

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बवाल, आगजनी-पथराव के साथ हुई लूटपाट

sudhanshu
Published on: 20 Oct 2018 11:38 AM GMT
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बवाल, आगजनी-पथराव के साथ हुई लूटपाट
X

सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर में पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए बवाल में आगजनी और पथराव का मामला प्रकाश में आया है। दो पक्षों की आपसी भिड़ंत में लाठी-डंडे चलने के साथ-साथ जमकर पथराव हुआ। अराजकतत्वों ने जहां कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की वही कई दुकानों में लूटपाट भी किया।

कूरेभार थाना क्षेत्र का मामला

मामला जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र का है। यहां के नेवरी गांव, ढोढवा और चक मर्दानी गांव के लोग नेवरी चौराहे से विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमा लेकर निकल रहे थे। इस दौरान नेवरी गांव के लोगों ने ढोढवा के लोगों से आगे निकलने के लिए रास्ता मांगा, लेकिन रास्ता न मिलने पर उनमें बहस छिड़ गई। बात थोड़ा बढ़ी ही थी कि चक मर्दानी गांव के लोग भी नेवरी गांव वालों के समर्थन में आ गए। इस तरह एक तरफ से नेवरी व चक मर्दानी और दूसरी तरफ से ढोढवा गांव के लोगों के बीच ईंट-पत्थर चलने शुरू हो गए और मामला उग्र हो गया। भीड़ ने जहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया तो कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई। यही नही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे भी बरसाए। बताया गया कि अराजकता इस हद तक बढ़ी कि कई दुकानों में लूटपाट की गई। घंटों पुलिस के न आने तक पर बवाल खूब बढ़ा और दोनों ओर से दर्जन भर लोग घायल हुए। जब कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कही जाकर स्थिति पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने प्रतिमा का विसर्जन शुरू कराया। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ बल्दीराय लेखराज सिंह ने बताया कि अब स्थित कंट्रोल में है, दोषियों को चिंहित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story