TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस महकमे में बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी के मदद की लगी होड़, एक दिन में बैंक एकाउंट में आए 5.28 लाख

sudhanshu
Published on: 1 Oct 2018 5:03 PM IST
पुलिस महकमे में बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी के मदद की लगी होड़, एक दिन में बैंक एकाउंट में आए 5.28 लाख
X

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर विस्तार इलाके में एप्पल कम्पनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही की मदद के लिए पुलिस महकमे में होड़ मची है। उसकी पत्नी राखी के बैंक एकाउंट में पिछले दो दिनों में 5.28 लाख रूपये जमा हुए हैं। आरोपी सिपाही को मिलने वाली इस मदद ने महकमे के अंदरखाने सुलग रही आग को बाहर ला दिया है। मेरठ के किनौनी स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में राखी का एकाउंट है।

वायरल हुआ था आरोपियों का अकाउंट नंबर

घटना के दिन ही बर्खास्त सिपाही की पत्नी राखी का बैंक एकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें सभी आरक्षियों से बर्खास्त सिपाही के लिए पांच करोड़ इकटठा करने की बात कही गई थी। वायरल पोस्ट में कहा गया है कि दोनों आरक्षियों को इंसाफ दिलाने के लिए सबको सहयोग करना पड़ेगा। अब बस यही एक रास्ता है। जिससे हम सभी अच्छे से अच्छा वकील खड़ा कर सकें और अपने दोनों भाईयों को बेगुनाह साबित कर सकें। पोस्ट में अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही गई थी। इसका असर भी हुआ। आरोपी सिपाही की पत्नी राखी के एकाउंट में एक दिन में 5.28 लाख रूपये जमा भी हो गए। खास यह है कि यह पूरी राशि एक ही दिन 30 सितम्बर को सिपाही के खाते में जमा हुई। आरोपी सिपाही मेरठ के रोहटा थाना इलाके के भदौड़ा गांव का रहने वाला है। इस घटना ने महकमे के आला अफसरों के कान खड़े कर दिए हैं।



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story