TRENDING TAGS :
विवेक तिवारी प्रकरण: पत्नी कल्पना तिवारी की तहरीर पर फ्रेश FIR दर्ज, दोनों आरोपी सिपाही नामजद
लखनऊ: पुलिसिया गुंडई का शिकार हुए एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी की तहरीर पर रविवार को इस मामले में फ्रेश एफआईआर दर्ज कर हो गई है। रविवार शाम 6 बजकर 57 मिनट पर दर्ज हुई इस एफआईआर में कल्पना तिवारी की तहरीर के आधार पर घटना के दोनों आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये लिखा है तहरीर में
कल्पना तिवारी की ओर से दी गई तहरीर में लिखा है कि प्रार्थिनी विवेक तिवारी की पत्नी है। मेरे पति एपल कंपनी में एएसएम कार्यरत थे, जिनकी हत्या प्रशांत चौधरी द्वारा की गई है। और जिसकी संपूर्ण जानकारी मेरे पति के साथ सहकर्मी सना द्वारा बताई गई है।
इसमें साफ साफ लिखा है कि प्रशांत चौधरी ने ही शीशे से पिस्टल सटाकर फायर किया था। वर्दी पर नेम प्लेट लगी थी। प्रशांत चौधरी के साथ संदीप कुमार ने प्रशांत चौधरी को फायर करने से मना नहीं किया और गाड़ी के बोनट को डंडे से पीटते रहे।
इतना ही नहीं तहरीर में पत्नी कल्पना तिवारी ने लिखा है कि घटना के बाद सना से बोल-बोलकर पुलिस वालों ने बयान लिखवाया है।
इस पूरे मामले में एसएचओ महानगर विकास पांडेय को विवेचना अधिकारी बनाया गया है।