×

PHOTOS: वाह रे यूपी पुलिस! मौके पर लड़ी गाड़ी, थाने पहुंचते ही कैसे हो गई इतनी डैमेज, जानें क्‍या है राज

sudhanshu
Published on: 30 Sept 2018 7:33 PM IST
PHOTOS: वाह रे यूपी पुलिस! मौके पर लड़ी गाड़ी, थाने पहुंचते ही कैसे हो गई इतनी डैमेज, जानें क्‍या है राज
X

लखनऊ: पुलिसिया गुंडई का शिकार हुए विवेक तिवारी कांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। पुलिस की कार्रवाई के कई लूप होल खुलकर सामने आ रहे हैं। हम आपको दो तस्‍वीरें दिखा रहे हैं। इसमें पहली तस्‍वीर मौके पर विवेक तिवारी की एसयूवी गाड़ी के अंडरपास के पोल से टकराने की है। वहीं दूसरी तस्‍वीर में यही एसयूवी गाड़ी गोमतीनगर थाने में खड़ी नजर आ रही है।

अब जरा दोनों तस्‍वीरों में गाडियों के बोनट को ध्‍यान से देखिए। इसमें पहली तस्‍वीर में दाहिनी तरफ का बोनट ज्‍यादा डैमेज नहीं है। जबकि दूसरी तस्‍वीर में इसी गाड़ी का बोनट बुरी तरह डैमेज नजर आ रहा है। यह दो तस्‍वीरें पुलिस महकमे की शुरूआती कार्रवाई की कलई खोलती नजर आ रही हैं।

एसआईटी कर रही मामले की जांच

इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। रविवार को मौके पर फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीमों ने जाकर घटना का रिक्रिएशन भी किया है। लेकिन विवेक तिवारी मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, साफ नजर आने लगा है कि किस तरह महकमे ने अपने सिपाहयों की कारस्‍तानी छुपाने के लिए साक्ष्‍यों से छेड़छाड़ करने से लेकर अधिकारियों को गुमराह करने तक में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अब देखना ये है कि इस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी किस निर्णय पर पहुंचती है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story