×

बिना बताए पति कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी को देखकर मंडप से भागा

By
Published on: 27 July 2017 12:10 PM IST
बिना बताए पति कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी को देखकर मंडप से भागा
X

मेरठ: माधवपुरम सेक्टर-3 में उस वक्त बवाल मच गया, जब एक युवक अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर रहा था। इस बात की भनक पहली पत्नी को लगी तो वह सीधा मंडप में पहुंच गई। जिसके देखकर दूल्हा तुरंत वहां से फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला

-शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाने के ढहाई गांव के रहने वाले लालाराम की बेटी पम्मी की शादी करीब 13 साल पूर्व मेरठ के माधवपुरम सैक्टर-3 के रहने वाले प्रेमपाल से हुई थी।

-लालाराम का आरोप है कि प्रेमपाल उनकी बेटी पर दहेज लाने का दबाव बनाया करता था। बुधवार को उन्हें उसके दूसरी शादी करने बात पता चली थी।

-जिसके बाद पम्मी व उसके भाई और गांव के प्रधान माधवपुरम में पहुंचे। प्रेमपाल के यहां शादी की तैयारियां चल रही थी। टैंट लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें: मेरठ: अब गांवों में भी शहरी तर्ज पर हर महीने देना होगा बिजली का बिल

पत्नी को देख भाग निकला दूल्हा

-जब परिजनों के साथ पहली पत्नी वहां पहुंची तो प्रेमपाल उसे देखकर भाग निकला।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई राम सिंह को हिरासत में लिया है। इस दौरान घंटों तक हंगामा चला।

-ब्रम्हपुरी थाने में पंचायत के दौरान पम्मी ने कहा कि प्रेमपाल के दूसरी शादी करने से कोई ऐतराज नहीं है। मगर वह पम्मी को भी साथ रखे।

-उधर लड़के पक्ष का कहना है कि प्रेमपाल अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुका है।



Next Story