×

कब्र से निकालकर शव के काटे हाथ-पैर, पुलिस को तांत्रिक पर है शक

By
Published on: 19 May 2016 1:21 PM IST
कब्र से निकालकर शव के काटे हाथ-पैर, पुलिस को तांत्रिक पर है शक
X

नोएडाः बादलपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर छिड़ौली गांव के कब्रिस्तान से युवती के शव को कब्र से निकालकर उसके टुकड़े करने का मामला सामने आया है। बुधवार को कब्रिस्तान से कुछ दूर काले कपड़े में बंधे उसके शव के टुकड़े मिले।

dead-body-near-greave

ये भी पढ़ें...VIDEO: प्रेमी की मौत से लगा सदमा, प्रेमिका ने कब्र पर जाकर खाया जहर

कब्र के पास मिला शव

-शव कब्र के पास पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार ऐसा करने में तांत्रिक का हाथ हो सकता है।

-शादीपुर छिड़ौली निवासी व्यक्ति की 19 साल की बेटी की मौत 14 मई को हुई थी।

-बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी।

-15 मई को शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया था।

काले कपड़े में मिला हाथ और सिर

-कब्रिस्तान से कुछ दूर एक चौराहे पर काले कपड़े में शव का हाथ और सिर बंधा मिला।

-कुछ ही देर में वहां सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

-पुलिस ने कब्रिस्तान में जाकर देखा तो शव कब्र के ऊपर पाया गया।

-शव के ऊपर लपेटा जाने वाला कपड़ा भी कब्र से दूर पड़ा था।

-पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव को दोबारा दफना दिया।

ये भी पढ़ें...दो महीने पहले हुई थी मौत, अब कब्र के नीचे से आती है गुनगुनाने की आवाज

daed-body

तांत्रिक का हो सकता है हाथ

-पुलिस को शक है कि मंगलवार रात में किसी तांत्रिक क्रिया के लिए शव क्षत-विक्षत किया गया है।

-पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-ग्रामीणों ने शव के टुकड़े करने वालों की तलाश कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहते हैं एसपी आर ए अभिषेक यादव?

-शव को क्षत-विक्षत करने की इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

-वहीं कुछ लोग घटना से आतंकित और हैरान हैं।

-पूरे मामले की जांच की जा रही है।



Next Story