×

दर्दनाक: महिला का रेप कर शव को जलाया, घंटों शरीर चाकू से गोदते रहे बदमाश, केस दर्ज

सिंघवल गांव में गुरुवार रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक नवविवाहिता का रेप कर उसकी हत्या कर दी। महिला की मौत से पहले आरोपियों ने उसके साथ बड़ी बाबर्ता की।

sujeetkumar
Published on: 12 May 2017 3:45 PM IST
दर्दनाक: महिला का रेप कर शव को जलाया, घंटों शरीर चाकू से गोदते रहे बदमाश, केस दर्ज
X

कौशांबी: सिंघवल गांव में गुरुवार रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक नवविवाहिता का रेप कर उसकी हत्या कर दी। महिला की मौत से पहले आरोपियों ने उसके शरीर को काफी चोटे भी पहुंचाई। आरोपियों ने पहले चाकुओं से गोदकर उसकी आंख फोड़ दी और सिर और माथे पर गहरे जख्म भी दिए और बाद में उसके हाथ-पैर बांधकर उसके शव को आग को आग लगा दी। मृतका के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला?

-मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के सिंघवल के पूरा गांव का है।

-यहां गुरुवार रात बदमाशों ने घर के भीतर सो रही नवविवाहिता की हत्या के बाद हाथ-पैर बांधकर उसते शव को जला दिया।

-इतना ही नहीं अज्ञात बदमाशों ने मृतका की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

-सिंघवल का पूरा निवासी छेद्दू पटेल मेहनत- मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है।

-उसकी छोटी बेटी आशा देवी (20) की पखवाड़े भर पहले 24 अप्रैल को जगन्नाथपुर निवासी जसवंत के साथ शादी हुई थी।

-सात मई को ससुराल से वापस लौटी आशा गुरुवार रात घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी।

-उसकी मां मालती देवी बाहर मवेशियों की तरफ और पिता छेददू खलिहान में सो रहे थे।

-शुक्रवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर छेद्दू पीछे की तरफ से सीढ़ी लगाकर भीतर घुसा तो उसकी चीख निकल गई।

-उसके हाथ पैर बंधे और मुंह में कपड़ा ठूंसा था।

-चाकुओं से गोदकर उसकी आंख फोड़ दी गई थी। सिर और माथे पर गहरे जख्म थे।

शादी में मिले डेढ़ लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे। चीखपुकार सुन परिजन और पड़ोसी इकट्ठा हो गए। एसपी वीके मिश्र, सीओ रमाकांत यादव सर्किल की पुलिस फोर्स व डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे । मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद मृतका के पिता से तहरीर ली।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story