×

ऑर्केस्ट्रा में काम करने से किया मना, युवती के प्राइवेट पार्ट को दागा

By
Published on: 23 July 2016 8:17 PM IST
ऑर्केस्ट्रा में काम करने से किया मना, युवती के प्राइवेट पार्ट को दागा
X

गोरखपुर: रेलवे स्टेडियम कॉलोनी में रहने वाली एक युवती को उसकी मां की ही एक सहेली रानी उर्फ़ प्रिया मुंडन कार्यक्रम का झांसा देकर अपने साथ कुशीनगर ले गई। जहां रानी और उसके अन्य साथियों ने युवती से अपने ऑर्केस्ट्रा में काम करने की मांग की। जब युवती ने मना किया तो उसे बंधक बना लिया गया। यही नहीं युवती के पूरे शरीर के साथ-साथ गर्म लोहे के चिमटे से उसके प्राइवेट पार्ट को भी दागा। विक्टिम ने रेप का भी आरोप लगाया है।

विक्टिम ने बताया

-विक्टिम युवती ने बताया कि रानी उर्फ प्रिया नामक महिला के साथ अजय नाम का एक शख्स ऑर्केस्ट्रा ग्रुप चलाता है।

-इस आर्केस्टा में रजा, पूजा, चांदनी और संध्या भी काम करती हैं।

-विक्टिम युवती ने बताया कि रानी मुंडन कार्यक्रम की बात कहकर उसे अपने साथ कुशीनगर ले गई।

-दो दिन बाद विक्टिम ने रानी से घर जाने की बात कही।

-इस पर रानी ने कहा अब तुम घर नहीं जा सकती और मैं तुम्हे यहां अपने ऑर्केस्ट्रा में काम करवाने के लिए लाई हूं।

ऑर्केस्ट्रा में काम न करने पर ढाए जुल्म

-जब विक्टिम ने मना किया तो रानी और उसके अन्य सभी साथियों ने उसके हाथ पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया।

-रानी और उसके साथियों ने विक्टिम के पूरे शरीर के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट को भी गरम लोहे के चिमटे से दागा।

-विक्टिम का मोबाइल भी छीन लिया गया।

-उसके बाद विक्टिम युवती हिम्मत हार गई और उसने ऑर्केस्ट्रा में काम करने की बात स्वीकार ली।

-एक दिन जब रानी और उसके साथी बाहर किसी काम से निकले तो विक्टिम चकमा देकर वहां से फरार हो गई।

हॉस्पिटल पहुंची विक्टिम युवती

-विक्टिम डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है।

-फिलहाल डॉक्टर्स ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

-विक्टिम के साथ रेप की पुष्टि के लिए पुलिस की मौजूदगी में उसे महिला हॉस्पिटल में मेडिकल लीगो के लिए भेजा जा रहा है।

क्या कहना है पुलिस का ?

-इस मामले की जानकारी होते ही सीओ कैंट अभय मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।

-पुलिस युवती से पूछताछ कर कर रही है।

-पुलिस की माने तो फिलहाल रेप की पुष्टि विक्टिम के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।



Next Story