×

आत्महत्या से पहले युवक ने जाहिर की मोमोज खाने की ख्वाहिश, मां लेकर आई पर...

By
Published on: 3 July 2017 10:00 AM GMT
आत्महत्या से पहले युवक ने जाहिर की मोमोज खाने की ख्वाहिश, मां लेकर आई पर...
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में युवक ने लोहे के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक लखनऊ मे डिजाइनिंग का कोर्स करता था। दो माह से अपने घर आया हुआ था। रविवार की शाम को युवक ने मां से मोमोज खाने के लिए कहा, जिसके बाद मां मोमोज लेने गई।

इतनी देर मे युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

-घटना थाना सदर बाजार के एसपी कॉलेज रोड की है।

-यहां के रहते वाले अशोक गुप्ता का 23 साल का बेटा कुशाद लखनऊ में रहे कर डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था।

-जानकारी के मुताबिक कुशाद पिछले दो माह से लखनऊ से वापस शाहजहांपुर आकर अपने घर पर रहे रहा था।

-उसका किसी से कोई विवाद भी नही था।

-रविवार को कुशाद ने अपनी मां से मोमोज खाने के लिए कहा तो मां और बहन मार्केट मे मोमोज लेने चली गई।

-इतनी देर मे कुशाद ने कमरे के अंदर लोहे के लचीले तार से गले में फंदा डालकर पंखे से लटककर मौत को गले लगा लिया।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों की कुशाद ने आत्महत्या

-चर्चा ये भी की जा रही है कि कुशाद ने मरने से पहले मां और बहन को फोन पर आत्महत्या के बारे में बता दिया था।

-जिसके फोन आते ही मां और बहन घर लौट तो कुशाद आत्महत्या कर चुका था।

-परिजनों ने बताया कि जब कुशाद के शव को फंदे से उतार रहे थे।

-तब उसका सिर कमरे में रखी टेबल से टकरा गया था, जिससे उसके सिर से खुन बहने लगा था।

-अपने मां बाप का एक लौटते बेटे को फंदे पर लटकते देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है

-मृतक कुशाद की मां अपने बेटे के शव के पास लेटकर रो रही है, तो कभी उसके सीने पर सिर रखकर रो रही है

-ये मंजर देखकर आसपास के रहने वाले लोग भी अपने आंसू रोक नही पा रहे है।

क्या है सीओ का कहना

सीओ अवनीशवर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story