पुलिस से तंग आकर युवक लापता, घर पर छोड़ा 3 पेज का सुसाइड नोट

By
Published on: 19 July 2016 2:05 PM GMT
पुलिस से तंग आकर युवक लापता, घर पर छोड़ा 3 पेज का सुसाइड नोट
X
लापता युवक बबलू (इनसेट में) के परिजन

नोएडा: पुलिस की कार्यवाही से तंग आकर एक युवक संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया। उसने अपने घर में एक तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमे लिखा है कि वह नदी में छलांग लगाने जा रहा है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को गलत तरीके से लूट के मुकदमें में जेल भेजा गया था। इसके बाद गैंगेस्टर लगाकर दोबारा जेल भेजने के बाद भी लगातार रूपए की डिमांड की गई। इसी से परेशान होकर बेटे ने यह कदम उठाया।

कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने नदी में छलांग लगा दी। इसके चलते युवक के परिजन घंटों उसकी नदी में गोताखोरो की मदद से छानबीन कर रहे हैं लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।

क्या है मामला ?

-ग्रेटर नोएडा के मोमनाथल गांव में राजीव सिह अपने परिवार के साथ रहते हैं।

-वह यहां अपने खेती का काम करते हैं।

-राजीव सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे बबलू उर्फ ईश्वर (26) को 2 नवंबर 2015 में एक स्कॉर्पियों कार लूट में फर्जी तरीके से फंसा दिया गया था।

-इसके चलते उनका बेटा चार महीने की सजा काटकर फरवरी में जेल से बाहर आया था।

लगातार होती रही पैसों की डिमांड

-इसके बाद भी पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोडा।

-आरोप है कि थाना प्रभारी मुंशी और पेशकार से फोन कराकर उन्हें रूपए देने का दबाव बनाया गया।

-रुपए न देने पर बेटे को दोबारा जेल भेजने की धमकी देते थे।

-एक बार रूपए न देने पर नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी ने उनके बेटे को गैंगेस्टर की धाराओं में जेल भेज दिया था।

-यह भी आरोप है कि इसके बाद दोबारा पुलिस बबलू को फोन कर रुपए न देने पर चोरी और लूट के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।

-इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड नोट लिखकर नदी में छलांग लगाने जाने की बात लिखी।

यह भी पढ़ें ... पुलिस अधिकारियों पर चोरी का माल बेचने का आरोप, कोर्ट के निर्देश पर FIR

तीन पेज के सुसाइड नोट में लिखा दर्द

-बबलू उर्फ ईश्वर के पिता राजीव ने बताया कि सोमवार को पुलिस वालों ने दोबारा रुपए की डिमांड की थी।

-रुपए न देने पर पुलिस वालों ने दोबारा बबलू को जेल में भेजने की धमकी दी थी।

-इसी से परेशान होकर सुबह करीब दस बजे बब्लू कहीं निकल गया।

-बेटे के काफी देर तक न आने पर राजीव ने बेटे के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह फोन घर पर ही छोड़ गया।

-मोबाइल के पास ही कमरे में तीन पेज का सुसाइड नोट मिला।

सुसाइड नोट में लिखा

-बब्लू ने अपने इस सुसाइड नोट में लिखा कि वह पुलिस वालों से परेशान हो चुका है।

-वह उसे बार-बार फर्जी केस में जेल भेज रहे हैं।

-जिसके चलते उसके पिता के लाखों रुपए इसमें खर्च हो चुके हैं।

-पुलिस वाले आए दिन रुपयों की डिमांड करते हैं।

दो साल पहले हुई थी शादी, एक साल की है बेटी

-राजीव के पिता ने बताया कि उनका बेटा बबलू सीधा साधा था।

-उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक बेटी भी है।

-उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में जो स्कॉर्पियों गाड़ी उन्होंने पुलिस को तलाश कर दी थी।

-उसी गाड़ी की लूट में पुलिस ने उनके बेटे को फंसा दिया।

क्या कहना है पुलिस का

-एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

-जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story