×

कलयुगी बाप ! साली से शादी की चाहत में दे दी 4 साल की बिटिया को सजा-ए-मौत

Rishi
Published on: 16 Oct 2018 8:28 PM IST
कलयुगी बाप ! साली से शादी की चाहत में दे दी 4 साल की बिटिया को सजा-ए-मौत
X

हरदोई : यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जिले हरदोई में एक वहशी ने साली से शादी की चाहत में अपनी चार साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी और शव को घर के पीछे दफन कर दिया। जब बदबू फैली तो उसे नदी में फेंक दिया। पूरे मामले का खुलासा उसके भाई की पत्नी ने कर दिया तो पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

यह सनसनीखेज मामला हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके के बन्दरहा का है। यहां के रहने वाले सूर्यप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र प्रेमचंद गुप्ता ने 6 सितंबर को अपनी पुत्री करिश्मा के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जो 13 सितंबर को धारा 363 के तहत तरमीम किया गया। इस मामले की जांच चल रही थी तो पुलिस के शक की सुई गायब बालिका के पिता की तरफ घूमी। इसी बीच सूर्यप्रकाश के भाई की पत्नी को उसकी सास ने बताया कि बालिका को उसके ही पिता ने गायब किया। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो उसने बालिका के पिता को पूछताछ के बुलाया जिसके बाद वह टूट गया और सारी कहानी पुलिस को बता दी।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी त्रिगुण विशेन ने बताया कि सूर्यप्रकाश की पत्नी का करीब सवा साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसकी मौत हो गयी थी। उसके बीमा क्लेम का पैसा उसे मिलने वाला है और अब वह दूसरी शादी अपनी साली से करना चाहता है लेकिन उसकी पुत्री शादी में रोड़ा थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story