×

CAT 2017: IIM लखनऊ आज जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

priyankajoshi
Published on: 29 July 2017 9:35 AM GMT
CAT 2017: IIM लखनऊ आज जारी कर सकता है नोटिफिकेशन
X

लखनऊ: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ शनिवार (29 जुलाई) को जारी कर सकता है। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा नवंबर के आखिरी हफ्ते में आयोजित हो सकती है।

बता दें, इस परीक्षा में 2 लाख कैंडिडेट्स शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यह नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव

-इस साल आईआईएम लखनऊ पीजीपी प्रवेश चेयर प्रोफेसर नीरज द्विवेदी कैट परीक्षा के लिए संयोजक होंगे।

-आईआईएण लखनऊ को कैट परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सात साल बाद दी गई है।

-इस बार आईआईएम, परीक्षा का पैटर्न, तारीख, आवदेन प्रक्रिया और परीक्षण शहर में कुछ बदलाव करेगा।

इन बातों का रखे ध्यान

-नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को इन बातों का जानना जरुरी है।

- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत और आवेदन करने की अंतिम तिथि ध्यान से देख लें।

-अप्लाई करने के लिए कहां, कैसै और कब तक करना है।

-आवेदन शुल्क पर नजर रखें, इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

-आईआईएम लखनऊ छोटे शहरों से छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए लिस्ट में कुछ और परीक्षा वाले शहरों को जोड़ सकता है।

-आधिकारिक सूचना में कैट 2017 के लिए पात्रता आवश्यकताओं और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आईआईएम द्वारा जारी आरक्षण नीति को भी स्पष्ट किया जाएगा।

-कैंडिडेट्स को परीक्षा की रिजर्वेशन पॉलिसी के बारे में जानना बेहद जरुरी है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story