×

Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्र भूलकर भी ना करे ये काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

Board Exam Preparation Tips: बोर्ड परीक्षाऐं आने वाली है, नजदीक यदि आप भी देने जा रहे है, बोर्ड की परीक्षा तो ये टिप्स आ सकते है, आपके बहुत काम पढ़े आगे.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 3 Feb 2024 1:31 PM GMT
Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्र भूलकर भी ना करे ये काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना
X

Board Exam Preparation Tips: कई बोर्डो की 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं पास आ चुकी है। जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छात्र यहाँ बताई गई कुछ गलतियों को दूर कर अच्छे नंबर हासिल कर सकते है। बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्र स्ट्रेस ना ले। छात्र यहाँ बताए गए तरीकों को अपनाकर परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते है।

बोर्ड एग्जाम के समय छात्र को पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। इसकी कमी से एकाग्रता में कमी होती है व गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती है। छात्र-छात्राएं परीक्षा से पहले रात में कम से कम 8 घंटे की नींद अवश्य ले। छात्र परीक्षा में जल्दबाजी न करे। इसके साथ ही सभी सवालों को ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर जवाब दे। यदि कोई सवाल समझ न आए तो उसे छोड़ दे और बाद में उसका जवाब लिखे।

बोर्ड एग्जाम के समय घबराना नहीं चाहिए। लेकिन घबराहट होना स्वाभाविक सी बात है। हालांकि छात्र इससे बचने की कोशिश करे। एक्सपर्ट्स के अनुसार घबराहट से एकाग्रता कम होती है और याददाश्त पर भी असर पड़ता है। छात्र ऐसा महसूस करने पर गहरी सांस ले व ध्यान करने से घबराहट कम हो जाती है। बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्र समय का उचित प्रबंधन करें। सभी सवाल को समान समय दे। यदि कोई सवाल ज्यादा समय ले रहा है तो उसे छोड़ दे व बाद में उसका आंसर लिख दे।

इन बातों का ध्यान दे-

बोर्ड एग्जाम के समय घबराना स्वाभाविक सी बात है। हालांकि छात्र इससे बचने की कोशिश करें। एक्सपर्ट्स के अनुसार घबराहट से एकाग्रता कमी होती है व याददाश्त पर भी असर पड़ता है। विद्यार्थी ऐसा महसूस करने पर गहरी सांस लेने व ध्यान करने से घबराहट कम हो सकती है। बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्र समय का उचित प्रबंधन करे। सभी सवाल को समान समय दे। अगर कोई सवाल ज्यादा समय ले रहा है तो उसे छोड़ दे व बाद में उसका आंसर लिख दे।

साभार- Apna Bharat

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story