×

ISRO JOB 2024 : ISRO की उच्च स्तरीय नौकरी के लिए आज से आवेदन शुरू, 10 वीं पास के लिए भी शानदार मौका

ISRO JOB 2024 LATEST : ISRO, इसरो में 10 वीं पास से लेकर MTECH डिग्री होल्डर्स के लिए विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 19 Sept 2024 1:29 PM IST (Updated on: 19 Sept 2024 2:17 PM IST)
ISRO JOB 2024 : ISRO की उच्च स्तरीय नौकरी के लिए आज से आवेदन शुरू, 10 वीं पास के लिए भी शानदार मौका
X

ISRO GOVERNMENT JOB 2024: ISRO-इसरो में सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी सूचना है I इसरो के तत्वाधान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बेंगलुरु द्वारा 103 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं I इन पदों पर आज यानि 19 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गए हैं I जो अभ्यर्थी इन उच्चस्तरीय पदों पर मांगी गयी योग्यता के अनुसार सक्षम हैं वे इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं I आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2024 सुनिश्चित की गयी है I

ISRO JOB 2024: इसरो के इन विभिन्न पदों पर आवेदन

ISRO, संगठन मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी), बेंगलुरु द्वारा जिन उच्च स्तरीय पदों से संबंधित भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं उनमें चिकित्सा अधिकारी, वैज्ञानिक या इंजीनियर, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन, राजभाषा सहायक के पद शामिल हैं । आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी इन 103 सरकारी पदों की अधिक जानकारी ISRO की अधिकृत वेबसाइट से हासिल कर लें I

ISRO JOB 2024: पदों के अनुसार तय संख्या

प्रत्येक पद के लिए निर्धारित संख्या सुनिश्चित की गयी है जो इस प्रकार हैI
चिकित्सा अधिकारी (एसडी)- 01, चिकित्सा अधिकारी (एससी)- 01, वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी- 06, तकनीकी सहायक- 28, वैज्ञानिक सहायक- 01, तकनीशियन-बी- 43, ड्राफ्ट्समैन-बी- 13, सहायक (राजभाषा)- 05

ISRO JOB 2024: पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता

जो अभ्यर्थी ISRO के इन पदों पर आवेद करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ITI/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/ME/M. Tech/MBBS/MD की डिग्री उत्तीर्ण की होनी चाहिए। हर एक पद के लिए अलग योग्यता सुनिश्चित है जो इस प्रकार है I
1-मेडिकल ऑफिसर एसडी (एविएशन मेडिसिन/स्पोर्ट्स मेडिसिन) - 60 प्रतिशत नंबर्स के साथ संबंधित अनुशासन में एमडी डिग्री के साथ एमबीबीएस होना जरूरी है
2-मेडिकल ऑफिसर एससी - 2 साल के अनुभव के साथ एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए
3-साइंटिस्ट/इंजीनियर - एससी- संबंधित ट्रेड में एमई/एम.टेक डिग्री उत्तीर्ण धारक को प्राथमिकता दी जाएगीI
4-टेक्निकल असिस्टेंट - संबंधित ट्रेड में एमई/एम.टेक डिग्री होनी जरूरी है I
5-साइंटिस्ट असिस्टेंट - संबंधित ट्रेड/शाखा में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है I
6-टेक्नीशियन बी - साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री, संबंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी के साथ बीएससी डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए
7-ड्राफ्ट्समैन - बी - संबंधित ट्रेड/ब्रांच में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा पास अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी I
8-असिस्टेंट (राजभाषा) - न्यूनतम 60% के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्य है I

ISRO JOB 2024: चयन के लिए पास करनी हैं 5 परीक्षाएं

इसरो द्वारा प्रकाशित इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण/साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा पांच स्तर निर्धारित किये गए हैं I पद उच्च स्तरीय हैं इसलिए प्रक्रिया जटिल है, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को अगली भर्ती प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसका विवरण समय पर सूचित किया जाएगा। इन सभी एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थी को अंतिम तौर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा I

ISRO JOB 2024 : आवेदन शुल्क

इसरो संबंधित इन पदों के लिए आवेदन शुल्क हर वर्ग के लिए अलग अलग तय किया गया हैI आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को इन पदों पर पंजीकरण के लिए रियायत प्रदान की जाएगी I शुल्क संबंधी जानकारी केआधिकारिक वेबसाइट https://www.hsfc.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैंI

ISRO JOB 2024: कैसे करना है आवेदन?

अभ्यर्थी इसरो, HSFC की अधिकृत वेबसाइट hsfc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं I निर्दशित मार्गदर्शन के अनुसार तय नियमो से जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story