×

JEE MAIN 2017 PAPER II RESULT: B.Arch और B.Planning का रिजल्ट जारी

सीबीएसई ने 2 अप्रैल को जेईई मेन 2017 पेपर 2 की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की गई थी। पहले स्लॉट में बीटेक (पेपर 1) के लिए 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और बीऑर्क/बीप्लैन (पेपर 1) दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई थी। परिणाम देखने के लिए सीबीेसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर जाएं।

priyankajoshi
Published on: 27 May 2017 10:54 AM GMT
JEE MAIN 2017 PAPER II RESULT: B.Arch और B.Planning का रिजल्ट जारी
X

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 2 अप्रैल को जेईई मेन 2017 पेपर 2 की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की गई थी। पहले स्लॉट में बीटेक (पेपर 1) के लिए 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और बीऑर्क/बीप्लैन (पेपर 1) दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हुई थी। जेईई मेन 2017 पेपर 2 का परिणाम देखने के लिए सीबीेसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाएं।

परीक्षार्थी सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ऑल इंडिया रैंक चेक कर सकते है। इंजीनियरिंग कॉलेजों (आईआईटी को छोड़कर) बीऑर्क और बीप्लैनिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन पेपर 2 का आयोजन किया जाता है। जेईई मेन 2017 की वेबसाइट की

ये भी पढे़ें... CISCE ICSE, ISC RESULTS 2017: 29 मई को आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

एक दिन पहले नतीजे घोषित

नोटिफिकेशन के मुताबिक, परिणाम शनिवार को घोषित किया जाना था, जो एक दिन पहले ही घोषित हो गया है। उन छात्रों के लिए राहत है, जो पेपर 2 के लिए शामिल हुए थे। पेपर 2 में मैथमैटिक्स, एप्टिट्यूड डेस्ट और ड्रॉइंग टेस्ट शामिल थे।

जेईई मेन 2017 पेपर 2 ऐसे करें चैक

-पहले सीबीएसई की वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाएं।

-फिर JEE MAIN 2017 RESULT इस लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें।

-फिर रिजल्ट स्कीन पर आ जाएगा और असे डाउनलोड करें।

-बोर्ड जल्द ही जेईई मेन 2017 के क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग शेड्यूल पब्लिश करेगा।

ये भी पढे़ें... CBSE Result 2017: बोर्ड ने तारीखों का किया ऐलान, जानें कब आ रहा आपका परिणाम

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story