TRENDING TAGS :
NEET PG 11 august: घर से निकलते समय एक बार चेक कर लें साथ ले जाने वाली जरूरी चीजें और साथ न ले जाने वाली एस्सेसरीज
NEET PG TODAY: एग्जाम देने जा रहे हैं तो जल्दबाजी में ऐसी को भी चीज रखना न भूलें जिससे एग्जाम हॉल के अंदर मुसीबत खड़ी हो जाये और ऐसी कोई भी चीज साथ न ले जाये जिसे सख्त तौर पर बैन किया गया है
NEET PG TODAY 11 AUGUST CHECK IMPORTANT THINGS FOR EXAM : अभी से कुछ देर बाद ठीक सुबह 9 . 30 बजे से NEET PG का एग्जाम देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शुरू हो रहा है ऐसे में परीक्षा के नर्वसनेस के चलते परीक्षार्थी कुछ जल्दी में होते हैं जिससे वे कई जरूरी बातें भूल जाते हैं. अगर आज की नीट पीजी की परीक्षा में जा रहे तो घर से निकलते समय एक बार चेक कर लें परीक्षा में ले जाने वाली सभी इम्पोर्टेन्ट चीज रख ली है I ये भी देख लें परीक्षा हॉल के लिए बैन की गयी कोई एस्सेसरीज साथ तो नहीं हैI
परीक्षा में जानें के पहले चेक कर लें ये चीजे
1-अभी से दो घंटे बाद परीक्षा शुरू हो रही है ,एक बार घर से निकलने से पहले एग्जाम सेंटर ले जाने वाली जरूरी चीजे चेक करें I2-एडमिट कार्ड चेक कर लें चाहिए जिस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगा हो, एक असली फोटो लगा पहचान पत्र रखा है या नहीं देख लें I जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, 3-आधार कार्ड, या पासपोर्ट में कोई एक साथ ले जायें ।
4- मधुमेह या डायबिटीज जैसी दिक्क्तें हैं परीक्षा केंद्र में अपने साथ शुगर टैबलेट, फल या ट्रांसरेंट पानी पानी की बोतल ले जाएंI कोई दवा ले जनि जरूरी है तो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी रख लें .
साथ रही ये चीज तो रखनी होगी एग्जाम हॉल के बाहर
अंगूठियां, कंगन, नाक की पिन, चेन, हार, पेंडेंट, ब्रोच, बैज, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या खाने-पीने की चीजें परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।पहली बार है ये बदलाव इसलिए घबराएं नहीं
1-पहली बार सीबीटी मोड की परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है,कंप्यूटर संबंधित एग्जाम की सभी फॉर्मलिटीज ध्यान पूर्वक पूरी करें..2-परीक्षा केंद्र ज्यादा छात्रों को दिए गए अड्रेस पर दिए गए हैं इसलिए एग्जाम के दौरान इससे संबंधित किसी भी संशय को दिमाग से हटा दें.
3-पेपर में पहली बार दोनों शिफ्ट्स में नॉर्मलाइजेशन मार्किंग हैं तो प्रश्नपत्र धैर्यपूर्वक समझ कर हल करें I नॉरमैलाइजेशन के तहत दो शिफ्ट्स के बीच के प्रश्नपत्र के कठिन और सरल स्तर को जांच कर दोनों शिफ्ट के स्कोर के लिए औसत मार्किंग की जाती है I