TRENDING TAGS :
Nift Exam: Nift के लिए करें अप्लाई, आज है अंतिम दिन
Nift : NIFT के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है इसलिए समय रहते APPLY कर दें
NIFT: एनआईएफटी nift के लिए विलम्ब शुल्क के साथ आज 9 जनवरी को आवेदन पत्र स्वीकार होंगे जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.अभ्यर्थियों को आधिकारिक वकेबसाइट https://www.nift.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बतौर लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स को 5000 रुपये का शुल्क देना होगा।
उम्र सीमा
यूजी कोर्स में जो भी कैंडिडेट प्रवेश लेना चाहते हैं तो 5 अधिकतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 23 वर्ष तक होनी चाहिए . एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी स्वागत संबंधित जो भी कैंडिडेट्स हैं उन्हें आयु सीमा में, 5 वर्ष की रियायत दी गयी है.
आवेदन कैसे करें
अप्लाई करने के लिए Exams.nta.ac.in/NIFT पर जाएं। उसके बाद nift के लिंक पर क्लिक करें वहां अभ्यर्थी अपनी सभी डिटेल जैसे, अपना नाम, ईमेल पता और फ़ोन नंबर दर्ज करके आवेदन पत्र भरें। अब कैंडिडेट्स अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें। आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित आकार और प्रारूप में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पूरा फॉर्म जमा करें। यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। परीक्षा में GATE का पेपर द्धिभाषी होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट क़र सकते हैं
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology. NIFT), नई दिल्ली स्थापित है ,भारत में फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, प्रबंधन और वस्त्र निर्माण तकनीकी के शिक्षण एवम अनुसंधान की सर्वश्रेष्ठ और प्रमुख संस्थान प्रमुखता से शामिल हैं
कितने कोर्स करता है संचालित
बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस): यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है. इसमें फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, और एक्सेसरीज डिजाइन जैसे विषय शामिल हैं. 2. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक): यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है, जिसमें फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल साइंस और फैशन मैनेजमेंट जैसे विषय को सम्मिलित किया गया हैं.
भारत में कितने Nift हैं
NIFT को व्यापक रूप से देश के सर्वश्रेष्ठ डिजाइन स्कूल माना जाता है। वर्तमान में भारत में 19 परिचालन NIFT परिसर हैं, पहला 1986 में नई दिल्ली में स्थापित किया गया था।