×

यूपी में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ऐसे ले सकेंगे लाभ

By
Published on: 26 May 2016 10:45 AM GMT
यूपी में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ऐसे ले सकेंगे लाभ
X

आगरा : यूपी में बेरोजगारों को मिलेंगे रोजगार के मौके। श्रम विभाग ने सरकारी विभागों और निजी कंपनियों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें कंपनी का नाम, मुख्यालय का नाम, कार्य क्षेत्र, जॉब की संख्या, पद, एलिजिबिलिटी, सैलरी जैसी तमाम सूचनाएं देनी होंगी।

श्रम विभाग की प्रमुख सचिव डा. अनीता भटनागर जैन के निर्देश पर डीएम पंकज कुमार ने समस्त नियोजकों को रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। पंजीकृत बेरोजगार ही इसका लाभ ले सकेंगे।

ये है विभाग

-शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे, सैन्य, बैंक, आयकर कर, वाणिज्य कर, नगर निगम, एडीए, जलकल विभाग, आपूर्ति समेत राज्य और केंद्र सरकार के विभाग शामिल होंगे।

-इसके अलावा कंपनी के निदेशक समेत उच्चाधिकारियों के फोन नंबर, ईमेल आईडी और नाम भी दर्ज करने होंगे।

-पंजीकरण होते ही कंपनी के आधिकारिक व्यक्ति को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा।

साइट खोलने पर दिखेंगी जॉब्स

-ऐसी सभी निजी कंपनियों और उद्योगों को इसमें रेजिस्ट्रेशन कराना होगा।

-इसमें जूता उद्योग, मार्बल, होटल एंड रेस्टोरेंट, कोल्ड स्टोर, मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी।

-वेबसाइट खोलने पर सरकारी और गैर सरकारी 2 ऑप्शन होंगे।

-दोनों ही क्षेत्रों में पंजीकृत विभाग और कंपनियों की जॉब सामने नजर आएंगी।

-सेवायोजन विभाग के वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर क्लिक करते ही सरकारी, गैर सरकारी नौकरियों के खाली पद देख सकते है।

-मनपसंद नौकरी पर आवेदक अप्लाई कर सकेगा। इंटरव्यू की जानकारी इसी साइट पर मिलेगी।

Next Story