×

पंजाब: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही हुए पास

aman
By aman
Published on: 23 May 2017 11:59 AM GMT
पंजाब: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही हुए पास
X
पंजाब: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही हुए पास

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार रिजल्ट 57.50 फीसदी रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। मंगलवार (23 मई) को परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफ़िशियल साइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

रोपर की रहने वाली श्रुति वोहरा ने 98.77 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप की, जबकि लुधियाना के अमित यादव ने 98.62 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, सिम्मी 98.31 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। इस साल 3 लाख 30 हजार 437 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 1 लाख 90 हजार छात्र पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 63.97 रहा, जबकि लड़कों का 52.35 फीसदी रहा।

बता दें, कि इस साल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा में 14 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित कराए थे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story