TRENDING TAGS :
रामजस स्कूलों में टीचरों और क्लर्क के पदों पर वैकेंसी, 26 मई तक करें अप्लाई
नई दिल्ली : रामजस फाउंडेशन ने रामजस स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए टीजीटी, पीजीटी, पीईटी और एलडीसी के पद पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की लास्ट डेट 26 मई, 2017 है।
एजिकेशन क्वालिफिकेशन :
सभी टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवार का सीटैट क्वालिफाई होना अनिवार्य है। पद, योग्यता व वेतनमान का पूरा ब्योरा इस प्रकार है -
पीजीटी (बायो) : 1
आयु सीमा : 36 साल
योग्यता : संबंधित विषय में मास्टर डिग्री एवं बीएड हो।
सैलरी : 9300-34800+4800 रुपए ग्रेड पे
पीजीटी (इंजीनियरिंग ड्राइंग) : 1
एज लिमिट : 36 वर्ष
योग्यता : इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग वालों को प्राथमिकता दी जाएगी)
सैलरी : 9300-34800+4800 रुपए ग्रेड पे
टीजीटी (इंग्लिश)- 6
एज लिमिट : 30 वर्ष
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपये ग्रेड पे
टीजीटी (संस्कृत) : 8 पद
एज लिमिट : 30 वर्ष
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपए ग्रेड पे
टीजीटी (मैथ्स): 5 पद
एज लिमिट :30 वर्ष
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपए ग्रेड पे
टीजीटी (एन. साइंस) : 6 पद
एज लिमिट : 30 साल
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपए ग्रेड पे
टीजीटी (सोशल साइंस): 4 पद
एज लिमिट : 30 साल
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री और बीएड
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपए ग्रेड पे
पीईटी : 2 पद
एज लिमिट : 30 साल
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री और बीएड
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपए ग्रेड पे
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) : 1 पद
एज लिमिट : 30 वर्ष
योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड या स्पेशल एजुकेश में दो वर्षीय डिप्लोमा
सैलरी : 9300-34800+4600 रुपए ग्रेड पे
एलडीसी : 3
एज लिमिट : 27 वर्ष
योग्यता : 12वीं पास व 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी व हिंदी में टाइपिंग
सैलरी : 5200-20200
ऊपर दिए गए सभी पदों के लिए सरकारी नियमों के मुताबिक आयु में छूट का प्रावधान है।
आवेदन के लिए पता :
Ramjas Foundation
Ramjas Path
4609, Ansari Road,
Darya Ganj,
New Delhi - 110 002