×

यूपी बोर्ड 2019: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 सितंबर तक बढ़ी

Shivakant Shukla
Published on: 28 Aug 2018 10:21 AM IST
यूपी बोर्ड 2019: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 सितंबर तक बढ़ी
X

इलाहाबाद: यूपी बोर्ड 2019 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्य प्रति छात्र 100 रुपये निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान से जमाकर उसकी सूचना एवं छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 6 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरण में जांच के बाद यदि कोई संशोधन होना है तो उसे 7 से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक किया जा सकेगा। 7 से 10 सितंबर तक केवल संशोधन होगा और नये छात्र-छात्रा का विवरण स्वीकार नहीं होगा। इससे पूर्व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक ही थी।

बता दें कि 20 अगस्त तक 10वीं-12वीं के 56 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था। जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत ही कम था।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story