×

UP TGT PGT EXAM 2025: यूपी TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर लिखित परीक्षा की तिथियों में बदलाव , जाने नई तारीखें

Up Tgt Pgt Assistant professor Exam 2025: यूपी TGT PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु भर्ती परीक्षा की नई तिथि लागू हुई हैं यदि इसमें आवेदन किया है तारीखें देख लें

Garima Shukla
Published on: 25 Jan 2025 12:45 PM IST (Updated on: 25 Jan 2025 12:49 PM IST)
UP TGT PGT EXAM 2025: यूपी TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर लिखित परीक्षा की तिथियों में बदलाव , जाने नई तारीखें
X

UPESSC TGT PGT Exam Dates: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ( UPESSC ) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया गया है। आयोग द्वारा ये निर्णय प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ के कारण लिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को दिक्क़त का सामना ना करना पड़े | असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को सम्पन्न होंगी। पूर्व में ये भर्ती परीक्षा 16 और 17 फरवरी को को होनी थी। यूपी के छह मुख्य जिलों प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ और आगरा के मंडल मुख्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा आयोजित की.जाएगी।

जाने भर्ती की पूरी प्रक्रिया

आयोग द्वारा वही सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (tgt) की परीक्षा तिथि में भी परिवर्तन किया गया है | इसके लिए कुल 3539 पदों पर लिखित परीक्षा संचालित होगी | सूचना के अनुसार 14 व 15 मई को पीजीटी प्रवक्ता के 624 पदों पर परीक्षा आयोजित होंगी | ये परीक्षा 20 व 21 जून को निर्धारित किया गया है, इससे पूर्व भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को सम्पन्न की जानी थी। कुल मिलाकर टीजीटी-पीजीटी भर्ती हेतु 13,33,136 अभ्यर्थियों पर आवेदन किये गए है।

UPESSC का क्या है कार्य

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के स्थान पर शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया ।UPESSC, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और टीजीटी-पीजीटी जैसी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है. आयोग के रूप में कार्य करेगा। आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा। इसमें एक अध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे।” योगी ने अप्रैल में इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। मंत्री ने कहा, “इस एकीकृत आयोग से समयबद्धता, प्रामाणिकता और पारदर्शिता आएगी। यह पारदर्शी और समान चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने में उपयोगी साबित होगा।” वर्तमान में प्रदेश में संचालित बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों के चयन के लिए अलग-अलग प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग हैं। उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जहां उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग है, वहीं दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story