×

UP Election 2022: थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से

Election Results 2022 LIVE News Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के प्रथम द्वार पर ही सभी के प्रवेश-पत्रों की सघन जांच की व्यवस्था की गयी है, ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र में प्रवेश न कर सके।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 March 2022 6:56 AM IST
UP Election 2022 7th Phase: क्षत्रपों की ताकत की होगी परीक्षा, इस बार मिल रही है कड़ी चुनौती
X

यूपी चुनाव (डिजाइन फोटो- न्यूजट्रैक) 

Election Results 2022 LIVE News Updates: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के सात चरणों के हुए मतदान के बाद कल सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा। मतगणना के प्रत्येक विधानसभा में एक-एक कुल 403 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। स्ट्रांग रूम खोले जाने, ईवीएम को गणना टेबिल पर ले जाने तथा पूरी गिनती प्रक्रिया की निर्बाध वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कवरेज की व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र के अन्दर सभी सुविधाओं के साथ मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गयी है। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए डॉ. रणवीर सिंह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली को मेरठ में एवं एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार को वाराणसी में तैनात किया गया है।

प्रदेश में बनाए गए कुल 84 मतगणना केन्द्र

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Uttar Pradesh chief election officer Ajay Kumar Shukla) ने आज यहां बताया कि मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 84 मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से आगरा में 5, अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ, आजमगढ़ में दो-दो तथा बाकी जिलों में एक- एक मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं।

मतगणना केन्द्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के प्रथम द्वार पर ही सभी के प्रवेश-पत्रों की सघन जांच की व्यवस्था की गयी है, ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र में प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र एवं उसकी परिधि के बाहर अनुमन्य दूरी तक थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, जिसमें आन्तरिक घेरे में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है। अनुमन्य श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी के द्वारा मतगणना केन्द्र के परिसर में मोबाइल फोन, लैपटाप, कैलकुलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा। मतगणना परिसर में पूरी तरह से धूम्रपान वर्जित होगा। किसी भी प्रकार के विजय जुलूस, रैली इत्यादि पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के खोले जाने के समय उपस्थित रहने के लिए पूर्व से लिखित सूचना दी जा चुकी है। शुक्ला ने बताया कि सभी गणना टेबल, आरओ टेबल तथा स्कैनिंग टेबल पर गणना अभिकर्ताओं के बैठनें तथा गणना की प्रक्रिया देखने के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि हर चक्र की गणना का परिणाम अन्तिम होने के बाद चक्रवार गणना परिणाम प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गणना टेबल पर चक्र की गणना के बाद एक प्रति गणना अभिकर्ताओं को दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।

8ः30 बजे से ईवीएम की गणना होगी प्रारम्भ

प्रातः आठ बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ होगी तथा 8ः30 बजे से ईवीएम की भी गणना प्रारम्भ होगी। डाक मतपत्रों तथा ईवीएम की गणना प्रक्रिया की समाप्ति तक साथ-साथ निर्बाध रूप से जारी रहेगी। ईवीएम की गणना समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक विधान सभा में लॉटरी के आधार पर चयनित पॉंच मतदेय स्थलों की वीवी पैट पर्चियों की गणना एवं EVM की गणना से उनका मिलान सुनिश्चित किया जायेगा। यदि किसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जीत का अन्तर मतगणना के समय रद्द किये गये डाक मतपत्रों से कम हो, तो परिणाम की घोषणा से पूर्व, रद्द किये गये। सभी डाक मतपत्रों का रिटर्निंग आफिसर द्वारा अनिवार्य रूप से पुनः सत्यापन करते हुए इसकी नियमानुसार वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जायेगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story