×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Election Results 2022: नतीजों के आने से पहले मुनव्वर राना की तबियत खराब, योगी के दोबारा जीतने पर यूपी छोड़ने की कही थी बात

Election Results 2022: प्रारंभिक रूझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। ऐसे में मुनव्वर राना के उस बयान की काफी चर्चा होने लगी है जिसमें उन्होंने यूपी छोड़ने की बात कही थी।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 March 2022 2:49 PM IST
famous poet munawwar rana
X

मशहूर शायर मुनव्वर राना। 

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर मतों की गिनती जारी है। रूझानों में बीजेपी (BJP) आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इतिहास रचती नजर आ रही है। भाजपा (BJP) दोबारा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। इस बीच मशहूर शायर मुनव्वर राना (Famous Poet Munavwar Rana) को लेकर बड़ी खबर आय़ी है। यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दोबारा जीतने पर प्रदेश छोड़ने का ऐलान करने वाले मुनव्वर राना (Famous Poet Munavwar Rana) की सेहत तबियत खराब हो गई है। नतीजों से पहले बीमार पड़े राणा ने यूपी में बीजेपी की जबरदस्त बढ़त पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

मशहूर शायर मुनव्वर राना (Famous Poet Munavwar Rana) की सेहत बीते तीनों से खराब बताई जा रही है। हालांकि वो किसी अस्पताल में भर्ती होने के बजाय घर पर ही उपचार करवा रहे हैं। प्रारंभिक रूझानों में बीजेपी (BJP) अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से काफी आगे चल रही है। इन रूझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। ऐसे में मुनव्वर राना (Famous Poet Munavwar Rana) के उस बयान की काफी चर्चा होने लगी है जिसमें उन्होंने यूपी छोड़ने की बात कही थी। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की औऱ उनके ऐलान पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने प्रेस से दूरी बना ली। मशहूर शायर (Famous Poet Munavwar Rana) ने मतों की गिनती में बीजेपी को बढ़त पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

क्या था मुनव्वर राना का बयान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सख्त आलोचक रहे मशहूर शायर मुनव्वर राना (Famous Poet Munavwar Rana) ने यूपी चुनाव (UP Chunav) के दौरान उस समय सनसनी मचा दी थी, जब उन्होंने ऐलान कर दिया था कि अगर यूपी में दोबारा बीजेपी की वापसी होती है तो वे प्रदेश को छोड़ देंगे। राणा ने अपने बयान में कहा था कि पांच साल तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल योगी आ गए तो हम नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे भी है लेकिन मैं बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता वेस्ट यूपी में पलायन करने वालों को खोज रहे हैं, लेकिन मैं यहां पलायन करने के लिए बैठा हूं।

बता दें कि मुनव्वर राना (Famous Poet Munavwar Rana) का परिवार सियासी तौर पर भी सक्रिय है। उनकी बेटी कांग्रेस के टिकट पर हालिया विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थीं। इसके अलावा राना समय – समय पर बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकारों के लिए असहज करनी वाली टिप्पणी करते रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story