×

Kushinagar News: कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गये ईवीएम, हर आवाजाही पर जवानों की नजर

Kushinagar News: जनपद के पडरौना शहर स्थित उदित नारायण डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें रखी गई हैं।

Mohan Suryavanshi
Report Mohan SuryavanshiPublished By Deepak Kumar
Published on: 9 March 2022 8:57 PM IST
EVM kept amidst tight security at the counting site in Kushinagar Latest News
X

कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया ईवीएम। 

Kushinagar News: जनपद के पडरौना शहर स्थित उदित नारायण डिग्री कॉलेज (Udit Narayan Degree College) और इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। सात विधानसभाओं में से दो विधानसभा की मतगणना डिग्री कालेज में और पांच की मतगणना इंटर कालेज में होगी। दोनों कॉलेज एक दूसरे के सटे हुए हैं। सबसे पहले खड्डा विधानसभा और रामकोला सुरक्षित विधानसभा की परिणाम आने की सम्भावना हैं।

सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही वाहनों की गहनता से जांच

सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच मुख्य गेट पर आने-जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच किया जा रहा है। इतना ही नहीं अंदर से बाहर व बाहर से अंदर आने-जाने वाले सभी वाहनों को मुख्य गेट पर मौजूद पार्टी के एजेंटों द्वारा भी गहनता से जांच किया जा रहा है। लगातार जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कक्ष सहित परिसर के अन्य जगहों पर जांच किया जा रहा है।

मतगणना स्थल का अधिकारी कर रहे निरीक्षण

जिले के डीएम, एसपी और पर्यक्षकों द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे कि ईवीएम के सुरक्षा को लेकर कोई सवाल न खड़ा हो। राजनीतिक दल भी सतर्क हो गए हैं। सपा सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी 24 घंटे निगरानी किया जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story