TRENDING TAGS :
Assembly Polls: तीसरे चरण में भी जमकर बरसे वोट, बंगाल में 77.68 फीसदी मतदान
पांच राज्यों के 475 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, Newstrack.Com पर वोटिंग की हर अपडेट पढ़ें...
लखनऊ: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए। बंगाल समेत पांच राज्यों की 475 सीटों पर वोटिंग के साथ कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। असम में आखिरी चरण के चुनाव में 82.29% मतदान हुए। वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 77.68% वोटिंग हुई है। केरल में 70.04%, पुडुचेरी में 78.13% तो वहीं तमिलनाडु में 65.11% मतदान हुए।
पांच राज्यों के 475 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान, Newstrack.Com पर वोटिंग की हर अपडेट पढ़ें...
Live Updates
- 6 April 2021 9:24 AM IST
TMC नेता के घर मिली EVM
हावड़ा के उलुबेरिया में टीएमसी नेता के घर ईवीएम व वीवीपैट मिली है। जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने इस बारे जानकारी दी है कि वहां के सेक्टर अधिकारी (Sector 17, AC 177) तपन सरकार को निलंबित कर दिया गया है।
आयोग ने कहा है कि यहां जो ईवीएम व वीवीपैट मिली थी, उसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। सभी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
- 6 April 2021 9:21 AM IST
केरल में 8 बजे तक वोटिंग
केरल विधानसभा चुनाव- सुबह आठ बजे तक 7.06 फीसदी वोट डाले हैं। इनमें 8.16 फीसदी पुरुष, 6.02 फीसदी महिला वोटर हैं, जबकि 1.72 फीसदी ट्रांसजेंडर वोटरों ने मतदान किया है।
- 6 April 2021 9:20 AM IST
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राईदिघी विधानसभा में उनके पोस्टरों को फाड़ दिया है।
- 6 April 2021 7:34 AM IST
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में जनता से मतदान की अपील की। उन्होने युवाओं को वोटिंग में शामिल होने का कहा।
- 6 April 2021 7:29 AM IST'केरल - मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने पोन्नानी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह केरल के पलक्कड़ से बीजेपी उम्मीदवार हैं।
- 6 April 2021 7:17 AM ISTविधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले गोवाहाटी में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार दिखी।