×

Sonbhadra News: मतगणना स्थल के बाहर एसडीएम के वाहन में मिले बैलेट पेपर, सपाइयों ने लगाया धांधली का आरोप

Sonbhadra: मतगणना केंद्र में एसडीएम की कार से बड़ी मात्रा में EVM पेपर और सादा बैलेट पेपर पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 March 2022 8:27 PM IST
SP workers allege rigging on ballot paper in SDMs vehicle outside the counting place in Sonbhadra latest news
X

धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता। 

Sonbhadra News: मतगणना स्थल लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर दो सरकारी वाहनों में मंगलवार की शाम बड़ी मात्रा में EVM पेपर और सादा बैलेट पेपर पाए जाने से हड़कंप मच गया। मतदान से जुड़े पेपर, बक्से में और गट्ठर बनाकर रखे गए थे। इसको लेकर सपाइयों ने प्रशासन पर मतगणना में धांधली किए जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। सपाइयों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया। वहां मौजूद तथा जानकारी पाकर पहुंचे एसडीएम, आरओ सहित अन्य अधिकारियों से उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद सपाई कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठ गए।

बताते चलें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने पूरे प्रदेश में मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए प्रत्येक जिले के मतगणना स्थल के बाहर सपा (SP) के लोगों को डेरा डाले रखने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिले के सपा प्रत्याशी, उनके समर्थक, जिलाध्यक्ष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मंगलवार की शाम चार बजे के करीब मतगणना स्थल के बाहर बने हुए थे।


बताते हैं कि उसी समय एसडीएम का वाहन और सरकारी सामग्री लेकर आ रही एक पिकअप पहुंची। जैसे ही एसडीएम का वाहन रूका, सपाई वहां पहुंच गए। पीछे का गेट खोलकर देखा कि उसमें घोरावल विधानसभा (Ghorawal Assembly) से जुड़े बैलेट पेपर से भरा कथित बक्सा रखा हुआ था। बक्से में रखे बैलेट पेपर की संख्या का भी बाहर उल्लेख किया गया था। वहीं पिकअप में गट्ठर लदे हुए थे। सपा के लोगों का कहना था कि इसमें हजारों पेपर, इवीएम वाले हैं। उनका इस बात का पूरा शक है कि यह पेपर अंदर मतगणना में धांधली बरते जाने के लिए इस्तेमाल होने थे।


सपाईयों की अधिकारियों के साथ हुई तीखी नोंकझोंक

सपा के लोगों का कहना था कि जब इवीएम और बेलेट पेपर के सारे बक्शे सील हो चुके हैं तो आखिर बाहर से मतगणना स्थल पर मतदान से जुड़े पेपर पहुंचाने का आखिरकार क्या मतलब है? इसको लेकर जैसे ही सोशल मीडिया ग्रुप पर तस्वीरें वायरल हुई, वैसे ही सपा के लोगों का मतगणना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया। जिलाध्यक्ष विजय यादव, विधायक प्रत्याशी रमेशचंद्र दूबे, अविनाश कुशवाहा, जिला महासचिव सईद कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, रमेश वर्मा आदि की वहां मौजूद अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और आरओ को भी सपा के लोगों ने जमकर खरीखोटी सुनाई। करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके बाद, निर्वाचन आयोग से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए, वहीं सपा के लोग धरने पर बैठ गए।


मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का दिया आश्वासन

मामले की जानकारी मिलने के बाद एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह (Deputy District Election Officer Rakesh Singh) भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, इसके बाद सपा के लोग धरने से उठ गए। समाचार दिए जाने तक सपाजन मतगणना स्थल के बाहर जमे हुए थे। वहीं सपा के प्रत्याशियों और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के बीच इसको लेकर वार्ता जारी थी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story