×

UP Election 2022: शुक्रवार शाम छह बजे बंद होगा पांचवें चरण का प्रचार प्रसार, नेता झोकेंगे अपनी पूरी ताकत

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव आगामी 27 फरवरी को कराने के लिए निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। पांचवें चरण के मतदान के लिए 25 फरवरी को सायं 6 बजे के बाद से उम्मीदवारों की तरफ से जा रहे प्रचार-प्रसार परसे रोक लग जायेगी।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 Feb 2022 10:16 PM IST (Updated on: 28 Feb 2022 7:58 PM IST)
UP Election 2022
X

UP Election 2022।

UP Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण का चुनाव आगामी 27 फरवरी (Fifth phase election on February 27) को कराने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। पांचवें चरण के मतदान (Fifth phase election on February 27) के लिए 25 फरवरी को सायं 6 बजे के बाद से उम्मीदवारों की तरफ से जा रहे प्रचार-प्रसार परसे रोक लग जायेगी। यह रोक पांचवें चरण का मतदान (Fifth phase election on February 27) समाप्त होने तक अर्थात 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने रोड शो की बड़ी योजना बनाई है।

इन जगहों पर होगा पांचवें चरण का चुनाव

उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण (Fifth phase voting) में प्रदेश के 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीटों के लिए प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। पांचवें चरण (Fifth phase voting) के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होना है।

61 विधान सभा सीटों पर होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 27 फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 178-तिलोई, 181-सलोन (अजा), 184-जगदीशपुर (अजा), 185-गौरीगंज, 186-अमेठी, 187-इसौली, 188-सुल्तानपुर, 189- सदर, 190-लम्भुआ, 191-कादीपुर (अजा) , 236-चित्रकूट, 237-मानिकपुर, 244-रामपुर खास, 245-बाबागंज (अजा), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथ गंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी, 250-रानीगंज, 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (अजा), 253-चायल, 254-फाफामऊ, 255- सोरावं (अजा) , 256-फूलपुर, 257-प्रतापपुर, 258-हण्डिया, 259-मेजा, 260-करछना, 261- इलाहाबाद पश्चिम, 262-इलाहाबाद उत्तर, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (अजा), 265-कोरावं (अजा), 266-कुर्सी, 267-राम नगर, 268-बाराबंकी, 269-जैदपुर (अजा), 270-दरियाबाद, 271-रूदौली, 272-हैदरगढ़ (अजा), 273-मिल्कीपुर (अजा), 274- बीकापुर, 275-अयोध्या, 276-गोसाईगंज, 282-बलहा (अ0जा0), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर, 288-कैसरगंज, 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती, 295- मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-कर्नलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अजा) एवं 301-गौरा विधान सभा सीट हैं।

पोलिंग बूथ पर की गई समुचित व्यवस्था

शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story