TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sitapur News: भाजपा का लहराया परचम, 7 सीटों पर खिला कमल तो सपा का एक सीट पर कब्जा

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में एक बार फिर बीजेपी ने 7 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा महमूदाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं ।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 March 2022 9:21 PM IST
UP Election Result 2022 BJP won 7 assembly seats and Samajwadi Party won 1 Assembly  seat in Sitapur
X

सीतापुर में जीते प्रत्याशी। 

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में एक बार फिर बीजेपी ने 7 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा महमूदाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं और मतगणना जारी है, तो वही 1 सीट सपा के खाते में गई है। जिले में बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उल्लास नजर आ रहा है। 22 वें राउंड तक की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आषा मौर्य आगे चल रही हैं।

इन प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

सीतापुर की सिधौली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनीष रावत, मिश्रिख से बीजेपी प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव, महोली से बीजेपी प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी, सीतापुर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश राठौर गुरू , हरगांव से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही, सेउता से बीजपी प्रत्याशी ज्ञान तिवारी, लहरपुर से सपा के प्रत्याशी अनिल वर्मा ने जीत दर्ज की है।


41 साल बाद सिधौली विधानसभा सीट पर खिला कमल

राजधानी लखनऊ की सीमा को छूती सिधौली विधानसभा सीट (Sidhauli assembly seat) पर 41 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी जीत दर्ज कर पाने में सफल हुई है। इस सीट पर 1980 में जनसंघ से मास्टर रामलाल जीत दर्ज की थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक मनीष रावत भाजपा के टिकट और बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक हरगोविंद भार्गव सपा के टिकट पर चुनाव चुनाव लडे। बीजेपी के प्रत्याशी मनीष रावत ने सपा के प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव को 9901 से अधिक मतो से पराजित किया है। भाजपा के प्रत्याशी मनीष रावत को 106022 मत मिले वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव को 96121 मत मिले।

परिसीमन के बाद भी सिधौली विधानसभा का नहीं बदला नाम

परिसीमन के बाद भी इस विधानसभा का नाम नही बदला है 1951 से सिधौली विधानसभा (Sidhauli assembly seat) के नाम से चली आ रही है। पहले यह सीट सामान्य थी। बाद में यह सीट सुरक्षित कर दी गई। 1957 से अब तक इस विधानसभा सीट पर 4 बार कांग्रेस, 4 बार सपा, 2 बार बसपा और बेजेएस, जनता दल को एक एक बार जीत हासिल हो चुकी है। वही 1980 में जनसभा से मास्टर रामलाल ने जीत दर्ज की थी। वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बेतर प्रत्याशी की तलाश थी समीकरण ऐसा बना की समाजवादी पार्टी ने जब पूर्व विधायक मनीष रावत को टिकट नही दिया तो उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे और जीत दर्ज की।

महोली में शशांक का जादू बरकरार,दोबारा बने माननीय

वहीं, महोली विधानसभा (Maholi Assembly) में निवर्तमान भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता को लगभग साढे बारह हजार वोटों से हराकर दोबारा विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस चुनाव में शशांक त्रिवेदी को 1,11,856 मत मिले तथा सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता को 99,252 मतों से संतोष करना पड़ा। इस बार हार का अंतर 2017 के चुनाव से लगभग चार गुना है। शशांक त्रिवेदी की जीत से उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल दिखा। समर्थकों ने नगर में भगवा होली खेलते हुए जमकर आतिशबाजी की।


महोली विधानसभा 145

बीजेपी- शशांक त्रिवेदी- 111857

सपा- अनूप गुप्ता- 99357

योग- 12500

सीतापुर सदर -146

बीजेपी- राकेश राठौर गुरु- 99099

सपा- राधेश्याम जायसवाल- 97320

योग- 1779

हरगांव विधानसभा 147

बीजेपी- सुरेश राही- 116565

सपा- रामहेत भारती- 78217

योग- 38348

लहरपुर विधानसभा 148

सपा- अनिल वर्मा - 112462

बीजेपी- सुनील वर्मा- 99643

योग- 12819

बिसवां विधानसभा 149

बीजेपी- निर्मल वर्मा- 105798

सपा- अफजाल कौसर- 95119

योग- 10679

सेउता विधानसभा 150

बीजेपी - ज्ञान तिवारी- 107980

सपा - महेंद्र सिंह- 87619

योग- 20361

महमूदाबाद विधानसभा 151

बीजेपी- आशा मौर्या

सपा- नरेंद्र वर्मा

मतगणना जारी

सिधौली विधानसभा 152

बीजेपी- मनीष रावत- 106022

सपा- हरगोविंद भार्गव- 96121

योग- 9901

मिश्रिख विधानसभा 153

बीजेपी- रामकृष्ण भार्गव- 90935

SBSP- मनोज राजवंशी- 79306

योग- 11629

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story